बावरिया के साथ नहीं हुई झूमाझटकी और धक्का-मुक्की!

भोपाल ख़बर है कि मध्यप्रदेश कांग्रेस प्रभारी दीपक बावरिया के साथ रीवा में कार्यकर्ताओं ने ज़बरदस्त झूमाझटकी और धक्का-मुक्की कर दी. उनका कुर्ता तक फाड़ डाला. वजह ये बतायी जा रही है कि बावरिया ने  कह दिया था कि सीएम पद के दो ही चेहरे हैं. एक कमलनाथ और दूसरे ज्योतिरादित्य सिंधिया. कहा जा रहा है नेता प्रतिपक्ष अजय सिंह के समर्थकों को ये रास नहीं आया. हालांकि घटना के बारे में बावरिया कह रहे हैं कि ऐसा कुछ हुआ ही नहीं. दीपक बावरिया रीवा पहुंचे थे कार्यकर्ताओं से चुनावी चर्चा करने. वो पत्रकारों से भी मिले. उनके तमाम सवालों के जवाब दिए. बाते आगे बढ़ी और उन्होंने कहा मध्य प्रदेश में कांग्रेस से सीएम पद के दो ही चेहरे हैं कमलनाथ और सिंधिया. बस फिर क्या था. ख़बर फैलने की देर थी कि कार्यकर्ता बिफर उठे. वो शायद अजय सिंह का नाम सुनना चाहते थे. प्रेस कॉन्फ्रेंस के बाद कार्यकर्ताओं के एक गुट ने बावरिया के राज निवास स्थित कमरे पर धावा बोल दिया. धक्का-मुक्की और झूमाझटकी के साथ उनका कुर्ता तक फाड़ डाला. ये बात जैसे ही कांग्रेस कार्यकर्ताओं को पता चली उनका हुजूम गेस्ट हाऊस पहुंच गया. हालांकि खुद दीपक बावरिया ने ऐसी किसी घटना से इंकार किया. उन्होंने कहा, ये अंदरूनी मामला है. लेकिन बाद में पार्टी के एक पदाधिकारी ने बदसलूकी की घटना की पुष्टि की. उस पदाधिकारी ने विस्तार से बताया कि प्रदेश प्रभारी दीपक बावरिया से कार्यकर्ताओं के मिलने का सिलसिला चल रहा था. देवतालाब विधानसभा क्षेत्र के लोगों से वो मुलाक़ात कर रहे थे. उसी दौरान कुछ लोग आए और विवाद करने लगे. पदाधिकारी ने मारपीट की बात छुपाने की कोशिश की, लेकिन ये भी बता डाला की बीच-बचाव करते हुए उन्हें थोड़ी चोट आयी. यानि मामला कुछ ज़्यादा ही बढ़ गया था. इससे समझा जा सकता है कि कमरे के अंदर किस स्तर तक विवाद बढ़ा. दबी जुबान से कुछ और कांग्रेस नेताओं ने बताया कि कमरे के अंदर हाथ पैर भी चले हैं.