कमलनाथ-सिंधिया और बावरिया दिल्ली तलब

भोपाल। रीवा प्रवास के दौरान पार्टी कार्यकर्ताओं की नाराजगी और दुर्व्यवहार का शिकार हुए प्रदेश कांग्रेस प्रभारी दीपक बावरिया को पार्टी अध्यक्ष राहुल गांधी ने दिल्ली तलब किया है। साथ में प्रदेश कांगे्रस अध्यक्ष कमलनाथ एवं चुनाव अभियान समिति के अध्यक्ष ज्योतिरादित्य सिंधिया को भी बुलाया गया है। मप्र कांग्रेस से जुड़े तीनों नेताओं की पार्टी अध्यक्ष राहुल गांधी कल बैठक लेंगे। जिसमें मप्र में पार्टी के भीतर चल रहे घटनाक्रम पर चर्चा होगी। साथ ही विधानसभा चुनाव की रणनीति पर मंथन होगा। kamal-nath-scindia-and-bavaria-delhi-citeप्रदेश में कांग्रेस नेताओं ने हाल ही में विरोधाभाषी बयान दिए हैं, जिसको लेकर हाईकमान बेहद नाराज है। पूर्व सांसद प्रेमचंद्र गुड्डू ने बयान देकर पार्टी की कार्यप्रणाली पर सवाल उठाए थे। साथ ही सिंधिया की बैठक में कार्यवाहक अध्यक्ष बाला बच्चन ने भी मुख्यमंत्री की जनआशीर्वाद यात्रा से टक्कर लेने के लिए प्रदेश कांग्रेस के नेताओं की कार्यप्रणाली पर सवाल उठा दिए। रीवा प्रवास के दौरान कांग्रेसियों की बैठक में मुख्यमंत्री पद का प्रत्याशी घोषित करने को लेकर नारेबाजी होना एवं प्रदेश प्रभारी दीपक बावरिया के साथ दुर्व्यवहार किया गया। इस घटना को पार्टी हाईकमान ने गंभीरता से लिया है। प्रदेश में कांग्रेस के हालात पर चचार् के लिए पार्टी अध्यक्ष राहुल गांधी ने तीनों नेताओं को दिल्ली तलब किया है। प्रदेश कांग्रेस की मीडिया प्रमुख शोभा ओझा ने बताया कि 31 जुलाई को दिल्ली में राहुल गांधी मप्र कांग्रेस के नेताओं से चर्चा करेंगे। उन्होंने बताया कि मप्र कांग्रेस में पार्टी अध्यक्ष समेत अन् य नेताओं के दौरे, तीनों राज्य छत्तीसगढ़, राजस्थान एवं मप्र में पार्टी की गतिविधियों पर चर्चा होगी।