उड़ीसा से इंदौर आये थे 1 करोड़ के पुराने नोट बदलने, पुलिस ने दबोचा

उड़ीसा से इंदौर आये थे 1 करोड़ के पुराने नोट बदलने, पुलिस ने दबोचा
इंदौर। बंद हो चुके नोटों को देश के विभिन्न शहरों से लाकर बदलाने का क्रम जारी है .इसी सिलसिले में कल इंदौर पुलिस ने एक करोड़ के पुराने नोटों के साथ 6 युवकों को गिरफ्तार किया है पुलिस मामले की जांच कर रही है . मिली जानकारी के अनुसार क्राइम ब्रांच की टीम ने देर रात पुराने नोटों के साथ 6 युवकों को गिरफ्तार किया है। सभी आरोपी कमीशन के बदले में पुराने नोट इंदौर बदलाने आए थे. मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने इन्हें 1 करोड़ रुपए के बंद हो चुके नोट के साथ गिरफ्तार किया है, उड़ीसा के असलम और उसके साथियों को पकड़ा गया है। अन्य आरोपी ग्वालियर के हैं। .पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।यह लोग इंदौर में किससे नोट बदलवाने आए थे, इस बारे में पूछताछ की जा रही है। उल्लेखनीय है की नोटबंदी के बाद भी देश के विभिन्न शहरों से इंदौर में बंद हो चुके नोट बदलवाने के लिए लोग आते रहे हैं और अनेक बार पुलिस ने इन्हें पकड़ा भी था, लेकिन इतने दिनों बाद भी इंदौर में इन लोगों का आना इस बात की ओर गवाही दे रहा है कि ये काम अभी भी हो रहा है। नेपाल, भूटान, बांग्लादेश में भेजे जाते हैं ये नोट सूत्रों के अनुसार इन पुराने नोटों को भारत से बाहर अन्य देश जैसे नेपाल, भूटान, बांग्लादेश आदि में पहुंचाने की योजना थी। वहां से यह पुराने नोट पॉलिसी के माध्यम से भारत सरकार को वापस भेज दिए जाते हैं। इंदौर के जिस व्यक्ति ने पुराने नोट बदलने के लिए आरोपियों को बुलाया था, पुलिस उसकी तलाश कर रही है।