स्कूली ओवरलोड वाहनों पर मजिस्ट्रेट मोबाइल ने की कार्रवाई

asish malviya अशोकनगर। शहर में धडल्ले चल रहे स्कूली ओवर लोड वाहनों पर शनिवार की सुबह मजिस्टेृट मोबाइल और यातायात विभाग द्वारा संयुक्त रुप से कार्रवाई की गई। इस दौरान करीब 27 ओवरलोड वाहनों पर चालानी कार्रवाई की गई। इसके साथ ही दस वाहनो को न्यायालीन कार्रवाई के लिए कोर्ट भेजा गया। यह कार्रवाई उच्चतम न्यायालय के निर्देश पर मजिस्ट्रेट मोबाइल द्वारा की गई। इस दौरान सीजेएम डॉ उमाशंकर द्वारा तुरंत ही मौके पर कई वाहनो के चालान बनाये गये। Magistrate mobile action on school overloaded vehiclesशनिवार की सुबह सीजेएम डा. उमाशंकर वेंदी अपनी कोर्ट मोबाइल की टीम के साथ विदिशा रोड स्थित तारासदन स्कूल के पास पहुंचे और वहां से गुजर रहे ओवर लोड वाहनों पर कार्रवाई की गई। इस दौरान सीजेएम द्वारा मौके पर ही दो बसों सहित अन्य ऑटो, मैजिक पर चालानी कार्रवाई करते उनसे करीब 30 हजार रुपये का समन शुल्क बसूल किया। इसके साथ ही दस वाहनो को न्यायालीन कार्रवाई के लिए न्यायालय भेजा गया। वहीं मोबाइल कोर्ट के साथ यातायात विभाग ने करीब 15 वाहनों पर कार्रवाई की गई। इस दौरान दस ऑटो, एक बस, दो ऑटो और दो मैजिक पर कार्रवाई की गई। इस दौरान जिला न्यायालय से जितेंद्र छारी, यातायात प्रभारी भरत नोटिया, एएसआई सराफत खान, प्रधान आरक्षक देशराज सिंह सहित यातायात अमला मौजूद रहे।