प्रधानमंत्री के जन्मदिन पर पर होगा "महानायक मोदी" का विमोचन
केंद्रीय कृषि एवं पंचायत ग्रामीण विकास मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने लिखी है किताब की भूमिका
मोदी पर पहले भी किताबे लिख चुके है IFWJ के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष व डिज़ियाना मीडिया समूह के सलाहकार कृष्णमोहन झा
Syed Javed Ali
मंडला / भोपाल - IFWJ के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष और डिज़ियाना मीडिया समूह के सलाहकार कृष्णमोहन झा का ढाई दशकों से लगातार लेखन कार्य चल रहा है, पत्रकारिता की सभी विधाओं में पारंगत श्री झा विगत ढाई दशक से अपने राजनीतिक लेखों से देश की राजनीति को भी आइना दिखाते आ रहे है। इस दौरान उनकी लिखी किताबे भी चर्चा में रही है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर वर्ष 2015 में लिखी किताब "यशस्वी मोदी" की सफलता के 5 वर्ष बाद उनकी एक और कृति "महानायक मोदी" ऐसे समय में प्रकाशित हो रही है , जब मोदी जी ने प्रधानमंत्री के तौर पर अपने 6 वर्ष का कार्यकाल पूर्ण कर लिया है। पीएम मोदी के कृतित्व पर आधारित यह किताब अगले सप्ताह देशभर के प्रमुख बुक स्टालों पर उपलब्ध होगी| इस किताब का विमोचन देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 71 वे जन्मदिवस 17 सितम्बर पर होगा। कई मामलों में यह किताब पाठकों के लिए ज्ञानवर्धक भी होगी दिल्ली की ख्यात सरोजनी पब्लिकेशंस द्वारा प्रकाशित महानायक मोदी अभी से लोगों की उत्सुकता का विषय बनी हुई है। श्री झा 2012 से लगातार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के हर कदम पर नजर रखे हुए उनके 2014 में प्रधानमंत्री बनने के बाद से आज तक कुल ढाई सौ लेख मोदी जी की विभिन्न गतिविधियों पर देश के बड़े समाचार पत्रों में प्रकाशित हो चुके हैं। महानायक मोदी वैसे तो इस वर्ष के प्रारंभ में ही पाठकों के हाथ में होती लेकिन करोना संक्रमण काल की वजह से इसके प्रकाशन में विलंब हुआ है। महानायक मोदी नामक किताब में श्री झा ने मोदी जी के महानायक व्यक्तित्व पर प्रकाश डाला है। इस किताब की भूमिका केंद्रीय कृषि एवं पंचायत ग्रामीण विकास मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने लिखी है। सरोजिनी पब्लिकेशन प्रमुख सुभाष चंद्र कहना है कि महानायक मोदी ऐमेज़ॉन फ्लिपकार्ट सहित सभी प्लेटफार्म पर मौजूद रहेगी। इसके अतिरिक्त देश के सभी राज्यों की प्रमुख बुक स्टालों में भी यह किताब सरलता से मिल सकेगी।