कमजोर प्रगति वाले पटवारियों पर होगी सख्त कार्यवाही

कमजोर प्रगति वाले पटवारियों पर होगी सख्त कार्यवाही

mandla-strict-action-will-be-taken-on-patwaris-with-weak-progressकमजोर प्रगति वाले पटवारियों पर होगी सख्त कार्यवाही

समीक्षा बैठक में कलेक्टर के निर्देश

strict-action-will-be-taken-on-patwaris-with-weak-progress Syed Javed Ali  मण्डला - कलेक्टर डॉ. जगदीश चन्द्र जटिया ने घुघरी में पटवारी के कार्यों की समीक्षा करते हुए निर्देशित किया कि राजस्व से संबंधित मामलों का संवेदनशीलता से निराकरण किया जाये। उन्होंने कहा कि राजस्व अमला मुख्यालय में रहना सुनिश्चित करें। डॉ. जटिया ने पटवारियों को आवंटित ग्रामों की आंकड़ेवार समीक्षा करते हुए निर्देशित किया कि सभी पटवारी अपने प्रदर्शन को सुधारें एवं नामांतरण, फौती, बंटवारा आदि के कार्यों का त्वरित निराकरण करना सुनिश्चित करें। उन्होंने सभी पटवारियों को 11 सितम्बर तक अपने प्रदर्शन में शतप्रतिशत प्रगति दिखाने के निर्देश दिये। डॉ. जटिया ने अपर कलेक्टर मीना मसराम को निर्देशित किया कि वे पटवारियों के कार्यों पर सतत् नजर रखते हुए कमजोर प्रगति वाले पटवारियों को नोटिस जारी करें। आवश्यक होने पर लापरवाह पटवारियों पर निलंबन की कार्यवाही भी सुनिश्चित किया जाये। बीआरसी भवन घुघरी में संपन्न हुई इस बैठक में अपर कलेक्टर मीना मसराम, एसडीएम सुनीता खण्डाईत, सीईओ जनपद पंचायत आयुष अग्रवाल एवं नायब तहसीलदार आकाश डहारे सहित समस्त राजस्व निरीक्षक एवं पटवारी उपस्थित रहे।