स्टेण्डिग कमेटी की बैठक संपन्न
22 फरवरी को होगा मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन
Syed Sikandar Ali
मण्डला - कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी जगदीश चन्द्र जटिया की अध्यक्षता में स्टेण्डिग कमेटी की बैठक सम्पन्न हुई। बैठक में राजनैतिक दलों के प्रतिनिधि उपस्थित थे। कलेक्टर ने दलों को निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार आगामी चुनाव की तैयारियों के संबंध में अवगत किया। उन्होंने दलों के प्रतिनिधियों को मतदाता सूची में नाम जोड़ने की प्रक्रिया एवं उसके प्रकाशन के बारे में जानकारी दी। उन्होंने बताया कि 22 फरवरी को मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन किया जाना है। श्री जटिया ने राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों से कहा कि मतदान केन्द्रों के लिए बीएलए नियुक्त कर लें। उन्होंने मतदान केन्द्रों में आयोग के निर्देशानुसार व्यवस्था सुनिश्चित करने की बात भी कही। इस दौरान उन्होंने ईव्हीएम तथा व्हीव्हीपेट की फस्ट लेवल चैकिंग प्रक्रिया की जानकारी दी। श्री जटिया ने दलों को एफएलसी के दौरान उपस्थित रहने की भी बात की। उन्होंने निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार निर्वाचन संबंधित शिकायतों के लिए जिला स्तर पर डिस्ट्रिक्ट कॉन्टेक्ट सेंटर की स्थापना की जानकारी दी। श्री जटिया ने जिले में आगामी चुनाव के मददेनजर सायरन, हूटर, अनअधिकृत नामपटटी का तथा संपत्ति विरूपण की कार्यवाही के बारे में भी बताया। बैठक में पुलिस अधीक्षक आरआरएस परिहार, अपर कलेक्टर एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी एमके ठाकुर, सहायक कलेक्टर शेरसिंह मीणा, अधिकारी तथा राजनैतिक दलों के प्रतिनिधि उपस्थित थे।
कलेक्टर ने किया स्ट्राँग रूम का निरीक्षण -
कलेक्टर जगदीश चन्द्र जटिया लोकसभा चुनाव की तैयारियों का जायजा लेने स्ट्राँग रूम पहुँचे। इस दौरान पुलिस अधीक्षक आरआरएस परिहार, अपर कलेक्टर एमके ठाकुर, प्राचार्य आरके परोहा तथा अन्य अधिकारी उपस्थित थे। निरीक्षण के दौरान कलेक्टर ने स्ट्राँग रूम के व्यवस्थाओं का जायजा लिया। उन्होंने चुनाव की तैयारियों के संबंध में किए जा रहे कार्यों के बारे में उपस्थित अधिकारियों से बातचीत की। जिला निर्वाचन अधिकारी ने इस दौरान ईव्हीएम तथा व्हीव्हीपेट की फस्ट लेवल चैकिंग प्रक्रिया भी बारीकि से देखी। उन्होंने उपस्थित राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों को एफएलसी की प्रक्रिया की जानकारी दी।