Micromax का पहला नॉच डिस्प्ले वाला स्मार्टफोन 18 दिसंबर को होगा लॉन्च

Micromax का पहला नॉच डिस्प्ले वाला स्मार्टफोन 18 दिसंबर को होगा लॉन्च

घरेलू स्मार्टफोन निर्माता कंपनी Micromax जल्द ही भारतीय बाजार में अपना पहला नॉच डिस्प्ले वाला स्मार्टफोन लॉन्च करने वाली है। कंपनी ने इसके लिए मीडिया इनवाइट भेजने शुरू कर दिए हैं, जिससे पता चलता है कि 18 दिसंबर को इस स्मार्टफोन से पर्दा उठाया जाएगा। हालांकि, इस फोन के स्पेसिफिकेशन और कीमत से जुड़ी फिलहाल कोई भी जानकारी सामने नहीं आई है।

इस मीडिया इनवाइट से बस इतनी ही जानकारी मिल रही है कि आने वाले इस स्मार्टफोन में नॉच दी जाएगी। यह नॉच ऐपल आईफोन X में दी गई नॉच जैसी ही होगी। माइक्रोमैक्स इंडिया कंपनी एक ट्वीट किया है, जिसमें लिखा है कि हम उत्साहित है काउंटडाउन शुरू हो गया।
बता दें कंपनी ने अक्टूबर में दो नए ऐंड्रॉयड गो स्मार्टफोन Bharat 5 Infinity Edition और Bharat 4 Diwali Edition लॉन्च किए थे। जहां भारत 5 इनफिनिटी एडिशन की कीमत 5,899 रुपये है, वहीं भारत 4 दिवाली एडिशन की कीमत 4,249 रखी गई है।

माइक्रोमैक्स भारत 5 इनफिनिटी एडिशन में 18:9 फुल विजन डिस्प्ले, 1जीबी रैम के साथ 16 जीबी इंटरनल स्टोरेज, 5 मेगापिक्सल का रियर और 5 मेगापिक्सल का ही फ्रंट कैमरा है। इसकी बैटरी 5000mAh है। वहीं माइक्रोमैक्स भारत 4 दिवाली एडिशन में 5 इंच का डिस्प्ले, 1 जीबी रैम के साथ 8 जीबी की इंटरनल स्टोरेज है। कैमरे की बात करें तो 5 मेगापिक्सल का रियर और एलईडी फ्लैश के साथ 2 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा है। फोन में 2000mAh की बैटरी लगी है।