Moto G7 और G7 Power फोन 7 फरवरी को होंगे लॉन्च, इसमें है 6.24 इंच डिस्प्ले और 5,000 mAh बैटरी
Moto G7 सीरीज के नए स्मार्टफोन अगले महीने लॉन्च होने वाले हैं। हाल ही में नए फोन की कुछ तस्वीरें सामने आई हैं, जिससे इसके फीचर्स का पता चलता है। वहीं, इसके प्रेस इनवाइट में 7 फरवरी को ब्राजील में होने वाले एक इवेंट में इसे लॉन्च किए जाने की जानकारी दी गई है।
मोटो G7 की लीक हुई तस्वीर से साफ है कि इसमें वॉटरड्रॉप नॉच डिस्प्ले, ड्यूल रियर कैमरा और फिंगरप्रिंट स्कैनर दिया जाएगा। साथ ही इसे रेड और ब्लैक दो कलर में पेश किया जाएगा। लीक्स की मानें तो इसमें 6.24 इंच की IPS LCD स्क्रीन दी जा सकती है, जिसका रेजॉलूशन 1080x2270 पिक्सल होगा। बात की जाए कैमरे की तो 12+5 मेगापिक्सल का रियर और 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया जाएगा।
वहीं, Moto G7 Power में 6.22 इंच की स्क्री दी जाएगी, जिसका रेजॉलूशन 720x1520 पिक्सल होगा। इसमें 12 मेगापिक्सल का सिंगल रियर कैमरा और 8 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा होगा। साथ ही स्नैपड्रैगन 632 प्रोसेसर के साथ इसे 2GB, 3GB और 4GB रैम वैरियंट में पेश किया जा सकता है। रिपोर्ट्स की मानें तो इसमें 5,000 mAh की बैटरी होगी। इसकी कीमत करीब 26,000 रुपये हो सकती है।