brijesh parmar
उज्जैन। पुलिस ने शहर के मंदिरों में हो रही चोरी की वारदातों का खुलासा करते हुए आठ आरोपियों को हिरासत में लिया है।हिरासत में आए आरोपियों में दो नाबालिग है। पुलिस ने आरोपियों से भगवान् शिव और हनुमान की प्रतिमा जप्त की है । आरोपियों से मंदिर की अन्य सामग्री भी जप्ती में ली गई है। सभी आरोपी नई उम्र के एवं शराब पीने के आदि हैं । चोरी के बाद मंहगी सिगरेट, शराब पीना एवं मोज मस्ती कर शोक पुरे करना इनका काम है।

एसपी सचिन अतुलकर ने पूरे मामले का खुलासा करते हुए प्रेस वार्ता में बताया कि11-12 जनवरी की दरमियानी रात रुद्रवीर हनुमान मंदिर अर्चना परिसर उज्जैन में अज्ञात चोरो द्वारा मंदिर में रखी दान पेटी का ताला तोड़ कर नगदी एवं मंदिर में रखी पुजन सामग्री चोरी कर ले गये थे । मंदिर के पुजारी पंडित सूर्यमणी पण्डया पिता कृष्णचंद्र पण्ड्या निण. अर्चना परिसर उज्जैन की रिपोर्ट पर अज्ञात आरोपियों के खिलाफ अपराध कायम कर विवेचना में लिया गया । उक्त घटना के अलावा पिछले कुछ माह से थाना नानाखेड़ा, माधवनगर एवं नीलगंगा क्षेत्र में मंदिर में चोरी एवं सुने मकानों में चोरी की वारदातें लगातार हो रही थी ।वारदातों को देखते हुए टीम गठित की गई जिसने गैंग को धरदबोचा।
नीलगंगा थाना पुलिस ने चोर गिरोह को हिरासत में लिया जिनकी उम्र महज 15 से 20 वर्ष है , सभी बदमाश नयी उम्र के है और अपने शोक पुरे करने के लिए चोरी की वारदात को अंजाम देते थे। गिरफ्तार आरोपियों से पुछताछ करने पर बताया कि सभी आरोपी दोस्त होकर दिन में कालोनियों में घुम कर सुने मकानों को चिन्हीत करते एवं रात में उनमें चोरी करतेए चोरी करने के बाद प्राप्त पैसों एवं माल का उपयोग खाना.पीना मोजए मस्ती मंहगी सिगरेट एवं शराब में उड़ाते थे ।
बदमाशों ने एक दर्जन चोरी की वारदात को अंजाम देना स्वीकार किया , बदमाशों के पास से पुलिस ने विदेशी करंसी सहित मंदिर से चोरी गई दान पेटी और अन्य सामग्री जप्त की है , साथ ही पुलिस ने चोरों से हनुमान जी भगवान शिव की मूर्ति भी बरामद की है जिसे पुलिस ने पंचनामा बना कर सिल कर जप्ती में ले लिया है। खास बात यह है की जब तक चोरी का यह प्रकरण कोर्ट में चलेगा भगवन की दोनों प्रतिमा पुलिस की जप्ती में रहेगी।
गिरफ्तार आरोपीगण
अरविन्द उर्फ काला पिता शाका उर्फ सखाराम उम्र 18 साल नि. शिव मंदिर के पीछे झुग्गी झोपड़ी विवेकानंद कालोनी उज्जैन,करण उर्फ कान्हा उर्फ कंटी पिता प्रभुलाल केवट जाति भोई उम्र 19 साल नि. एकता नगर उज्जैन,रोनक पिता मनोहर बैरवा उम्र 15 साल नि. बागपुरा उज्जैन,गोविन्द उर्फ गोबी पिता बलराम परमार जाति बागरी उम्र 15 नि. बागरी मोहल्ला सार्थक नगर उज्जैन,गोलू उर्फ महेन्द्र पिता रामपाल चांगरे उम्र 18 साल नि. संजय नगर उज्जैन,विजय पिता करण सिंह राजपूत उम्र 21 साल नि. अंजुश्री होटल के पीछे मालनवासा उज्जैन, सूरजमल लसुड़िया थाना ताल जिला रतलाम,राहुल उर्फ गांधी पिता रामु बलाई ;गुजराती उम्र 18 साल नि. आनंद नगर झुग्गी झोपड़ी तारामण्डल के पीछे उज्जैन,संतोष पिता भागीरथ चौहान उम्र 20 साल नि. महाकाल वाणिज्य केन्द्र नानाखेड़ा उज्जैन,इनके पूर्व में थाना नीलगंगा ,माधवनगर एवं नानाखेड़ा पर नकबजनी चोरी एवं मारपीट के अपराध दर्ज है।