amjad khan
शाजापुर। शहर के अधिकांश इलाकों में रखी कचरा पेटी वातावरण को प्रदूषित करने के साथ ही लोगों के लिए भी परेशानी का सबब बनी हुई है, क्योंकि सफाईकर्मियों द्वारा कचरा पेटी में ही कचरे को जलाए जाने का काम किया जा रहा है जिससे उठता धुंआ परेशानी परोस रहा है। गौरतलब है कि बढ़ते प्रदूषण के चलते पहले नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल अर्थात एनजीटी ने एक आदेश जारी किया था, जिसमें साफ तौर पर स्पष्ट किया गया था कि सार्वजनिक स्थानों पर कचरा जलाने पर रोक लगाई जाए।

वहीं जिम्मेदार अधिकारियों से कहा गया था कि यदि इसके बाद भी कोई सार्वजनिक रूप से कचरा जलाता है तो उसके खिलाफ आदेश की अवहेलना के तहत उस पर अर्थदंड लगाया जाए, लेकिन शहर में यह महत्वाकांक्षी आदेश कचरे से उठते धुएं के साथ ही उड़ रहा है। शहर में 29 वार्ड हैं। इन वार्डों में कचरा एकत्रित करने के लिए नगरपालिका द्वारा घर-घर वाहन भेजे जाते हैं वहीं एबी रोड सहित अन्य इलाकों में रखी कचरा पेटियों में शहरवासी कचरा डालते हैं, ऐसे में कचरा उड़कर इधर-उधर न फैले इसके तहत नपाकर्मी कचरे में आग लगा देते हैं जिससे उठने वाले धुएं से लोग खासे परेशान हैं। खास बात यह है कि इस धुएं से पर्यावरण में जबरदस्त प्रदूषण भी फैलता है। इस सबके बावजूद नपा के जि मेदार इस ओर ध्यान नहीं देते हैं।
कोई भी नहीं मिला दोषी
उल्लेखनीय है कि शहर में प्रतिदिन सार्वजनिक स्थलों पर कचरा जलाया जा रहा है, लेकिन एनजीटी के महत्वाकांक्षी आदेश के उल्लंघन करने वालों पर नगर पालिका ने एक बार भी कार्रवाई नही की है। खास बात यह भी है कि नगरपालिका ने एनजीटी के आदेश को गंभीरता से नही लिया और न ही सफाईकर्मियों को आदेश के संबंध में जानकारी दी गई। यही कारण है कि बे-रोकटोक शहर की सड़कों पर कचरा जलाकर पर्यावरण को प्रदूषित किया जा रहा है।
यहां कचरे के बीच जिंदगी
शहर के चौबदारवाड़ी क्षेत्र के लोग कचरे से उठती बदबू और उसके जलाए जाने पर फैलते धुंए के कारण बहुत परेशान हैं। दरअसल इस क्षेत्र में ट्रेचिंग ग्राउंड है जिसमें पूरे शहर के कचरे को जमा किया जाता है। प्रति दिन निकलने वाले कचरे के चलते यहां कचरे का ढेर बढ़ता जा रहा है, जिसे कम करने के लिए नपाकर्मी कचरा जला देते हैं आसपास के रहवासियों के लिए बेहद परेशानी भरा साबित हो रहा है। रहवासियों का कहना है कि वे कचरे में पनपते मच्छरों से पहले ही परेशान हैं, ऐसे में उसमें आग लगा देना और भी परेशानी भरा साबित होता है।