सिवनी बॉयज को 7 विकेट से मात देकर सेमीफाइनल में पहुंची निशान ए खालसा पंजाब

सिवनी बॉयज को 7 विकेट से मात देकर सेमीफाइनल में पहुंची निशान ए खालसा पंजाब

सिवनी बॉयज को 7 विकेट से मात देकर सेमीफाइनल में पहुंची निशान ए खालसा पंजाब

DRP बालाघाट एवं निशान ए खालसा, पंजाब के बीच पहला सेमीफाइनल कलnishan-e-khalsa-punjab-reached-the-semifinals-by-defeating-seoni-boys-by-7-wickets

Syed Javed Ali मण्डला - स्थानीय महात्मा गाँधी स्टेडियम में चल रहे सांसद कप टी-20 अंतरराज्यीय क्रिकेट प्रतियोगिता में सोमवार को खेले गए मैच में निशान ए खालसा पंजाब ने सिवनी बॉयज को 7 विकटों से हराकर सेमीफइनल में स्थान सुनिश्चित कर लिया है। इसके पूर्व टॉस जित कर पहले बल्लेबाजी करने उतरी सिवनी बॉयज की टीम निर्धारित 20 ओवर नहीं खेल सकी और 18 वे ओवर में 111 रन बनाकर पूरी टीम पॅवेलियन लौट गई। सिवनी की ओर से सर्वाधिक मोहम्मद इरफान ने 19 बॉल में 31 रन बनाये। 112 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी निशान ए खालसा, पंजाब की शुरुआत अच्छी नहीं रही, पहला विकेट 18 में खोने के बाद 33 रन में 3 विकेट गिर गए। उसके बाद चौथे विकेट के लिए नयन चव्हाण 50 और कौस्तुभ 31 की नाबाद साझेदारी ने सिवनी को उबरने का कोई मौका नहीं दिया और निशान ए खालसा, पंजाब ने सिवनी बॉयज को 7 विकटों से हराकर मैच जीत लिया। निशान ए खालसा, पंजाब के नयन चव्हाण ने गेंदबाजी करते हुए एक विकेट लिया और शानदार बल्लेबाजी करते हुए उन्होंने 43 बॉल में नाबाद 50 रनो का योगदान दिया, उनके इस हरफनमौला प्रदर्शन के आधार पर उन्हें मैन ऑफ द मैच पुरस्कार से सम्मानित किया गया।nishan-e-khalsa-punjab-reached-the-semifinals-by-defeating-seoni-boys-by-7-wickets ये रहे उपस्थित - मैच के दौरान मंच में बतौर अतिथि डॉ. सुनील यादव, चंद्रेश खरे, मतीन खान, सलीम खान, पंकज उसराठे, अजय शीरवानी, मानस चौरसिया, हफीज खान, असरफ अली, नीलेश राय, वीरेन्द्र नामदेव, जावेद अली, सिकंदर अली, सौरभ खरबंदा, सुधीर उपाध्याय, पवन पटैल उपस्थित रहे। सभी अतिथियों ने मैच शुरू होने के पूर्व खिलाडियों से परिचय प्राप्त कर टॉस कराया।nishan-e-khalsa-punjab-reached-the-semifinals-by-defeating-seoni-boys-by-7-wickets इनकी रही भूमिका - इस आयोजन को सफल बनाने में सांसद कप आयोजन समिति के प्रमुख वेद प्रकाश कुलस्ते, क्षितिज शुक्ला, आशीष झारिया, नितांत ठाकुर, जितेंद्र नंदा, ऋषभ सिन्हा, अंकित ज्योतिषी, शिवांशु तिवारी, हिमांशु सिरसाम, यशवंत मरावी, पीयूष कार्तिकेय, अनुराग बिट्टू चौरसिया, संतोष तिवारी की उल्लेखनीय भूमिका रही।nishan-e-khalsa-punjab-reached-the-semifinals-by-defeating-seoni-boys-by-7-wickets भाजपा - कांग्रेस के बीच सदभावना क्रिकेट मैच कल - सांसद कप 20-20 अंतराज्जीय लेदर बॉल क्रिकेट प्रतियोगिता के बीच महात्मा गांधी स्टेडियम में जिला भारतीय जनता पार्टी और जिला कांग्रेस कमेटी की टीम के बीच सद्भावना मैच मंगलवार प्रात: 9 बजे से खेला जाएगा। जिला मुख्यालय में होने वाले इस मैच को लेकर आम नागरिकों एवं खिलाडिय़ों में उत्साह है, जिसकी व्यापक तैयारी आयोजकों द्वारा की गई। भाजपा जिलाध्यक्ष भीष्म द्विवेदी एवं कांग्रेस जिला अध्यक्ष राकेश तिवारी ने अपनी अपनी क्रिकेट टीम को आज होने वाले मैच के लिए पूरी तरह से मुकाबले के लिए तैयार किया है। दोनों प्रमुख दलों के बीच होने वाले इस रोमांचक खेल में जिले के सभी राजनीतिक दल के प्रमुख नेता एवं कार्यकर्ता विशेष रुप से उपस्थित रहेंगे।