Pakistan vs Zimbabwe T20 : डेब्यू मैच में पाक बॉलर ने फेंका खतरनाक बाउंसर, हेलमेट के हुए दो टुकड़े

Pakistan vs Zimbabwe T20 : डेब्यू मैच में पाक बॉलर ने फेंका खतरनाक बाउंसर, हेलमेट के हुए दो टुकड़े

नई दिल्ली
पाकिस्तान की क्रिकेट टीम इस समय जिम्बाब्वे के दौरे पर मेजबान टीम के साथ टी20 सीरीज खेल रही है। सीरीज के दूसरे टी20 में जिम्बाब्वे ने शुक्रवार को मेहमान पाकिस्तान को हराकर इतिहास रच दिया। टी20 क्रिकेट में जिम्बाब्वे ने पहली बार पाकिस्तान पर जीत हासिल की थी।

जिम्बाब्वे ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 118 रन बनाए। इसके बाद उसने मेहमान पाक टीम को सिर्फ 99 रन ही बनाने दिए। इस मैच में डेब्यूटेंट पेसर अरशद इकबाल की एक गेंद ने सबका ध्यान अपनी ओर आकर्षित किया।

जिम्बाब्वे की पारी का सातवां ओवर अरशद डाल रहे थे। अरशद की एक घातक बाउंसर जिम्बाब्वे के ओपनर तिनाशे कामुनहुकाम्‍वे की हेलमेट पर जाकर लगी। तिनाशे पुल शॉट खेलना चाह रहे थे लेकिन गेंद की गति से वह धोखा खा गए और बॉल से उनके हेलमेट के दो टुकड़े हो गए। हेलमेट का उपर वाला हिस्सा निकलकर क्रीज पर गिर गया।

इसके बाद पाकिस्तान के सभी फील्डर्स तिनाशे के पास जल्दी से आए और उनका हाल जाना। इस घटना के बाद फील्ड पर जिम्बाब्वे के फीजियो भी बल्लेबाज को चेक करने के लिए आए। इसके बाद उनका अनिवार्य कनकशन टेस्ट भी हुआ।

इतना कुछ होने के बावजूद कामुनहुकाम्‍वे जिम्बाब्वे की ओर से सबसे अधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज रहे। दाएं हाथ के इस बल्लेबाज ने 40 गेंदों पर 34 रन की पारी खेली जिसमें चार चौके शामिल थे। जिम्बाब्वे ने 20 ओवर में 9 विकेट पर 118 रन बनाए थे।

मेहमान पाकिस्तान की ओर से मोहम्मद हसनैन और दानिश अजीज ने दो दो विकेट लिए। पाकिस्तान की ओर से कप्तान बाबर आजम ने 45 गेंदों पर 41 रन बनाए। पाकिस्तान की टीम 99 रन ही बना सकी और 19 रन से मुकाबला हार गई।