प्रेमचंद्र गुड्डू: जिंदगी भर संघ नेताओं कहा दलाल, अब हो गए भाजपा के लाल

प्रेमचंद्र गुड्डू: जिंदगी भर संघ नेताओं कहा दलाल, अब हो गए भाजपा के लाल
उज्जैन, राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के नेताओं को अंग्रेजों का दलाल बताने वाले कांग्रेस नेता विधानसभा चुनाव में भाजपा का चेहरा बनने जा रहे हैं। दो दिन पहले ही कांग्रेस छोड़कर भाजपा में शामिल होने वाले पूर्व सांसद प्रेमचंद्र गुड्डू संघ एवं भाजपा पर विवादित बयाान देते रहे हैं। छह महीने पहले उन्होंने अपने फेसबुक पेज पर एक फोटो पोस्ट की थी, जिममें उन्होंने संघ के तीन नेता केशव बलीराम हेडगेवार, वीर सावरकर एवं माधव सदाशिव राव गोलवलकर को अंग्रेजों का दलाल बताया था। इस पोस्ट को लेकर भाजपा नेता अमरदीप मौर्य ने इंदौर के एमजी रोड़ थाने में शिकायत दर्ज कराई थी। शिकायत में भाजपा नेता ने कहा कि पूर्व सांसद प्रेमचंद्र गुड्डू ने राष्ट्रभक्त को अंग्रेजों का दलाल बताकर अपमानित किया है। अब चुनाव में गुड्डु भाजपा के चेहरा हो सकते हैं। भाजपा गुड्डू अथवा उनके बेटे को उज्जैन जिले की किसी सीट से अपना प्रत्याशी बना सकती है। चुनावी समर में ऐसी कई नेताओं की बीजेपी और कांग्रेस में एंट्री जारी है, जो कभी पूरी ताकत से जिसका विरोध करते थे अब टिकट की चाहत में अब वहीं पार्टी उनके लिए आदर्श बन गई है|