Q1 के बाद ये 19 शेयर कराएंगे कमाई, कंपनियों के नतीजों पर जानें ब्रोकरेज की रिपोर्ट

Q1 के बाद ये 19 शेयर कराएंगे कमाई, कंपनियों के नतीजों पर जानें ब्रोकरेज की रिपोर्ट

नई दिल्ली
मौजूदा वित्त वर्ष के पहली तिमाही के लिए कंपनियों के नतीजों ने बाजार को निराश किया है. ब्रोकरेज हाउस मोतीलाल ओसवाल की रिपोर्ट के अनुसार निफ्टी की ज्यादातर कंपनियों के नतीजे उम्मीद से कमजोर रहे हैं. इस तिमाही में लो बेस का फायदा जहां बैंकिंग सेक्टर को मिला है. वहीं मेटल, आयल और आटोमोबाइल सेक्टर का प्रदर्शन सबसे खराब रहा है. रिपोर्ट के अनुसार एग्रीगेट सेल्स/EBITDA लाइन में है लेकिन PAT उम्मीद से कमजोर रहा है.

ब्रोकरेज हाउस का कहना है कि निफ्टी कंपनियों की ओवरआल सेल्स में सालाना आधार पर 6.4 फीसदी इजाफा देखने को मिला है. वहीं, EBITDA में 2.8 फीसदी और मुनाफे में 5.1 फीसदी की ग्रोथ रही है, जो उम्मीद से कमजोर है. कॉरपोरेट बैंक को हटा दें तो निफ्टी कंपनियों का मुनाफा सालाना आधार पर 6.4 फीसदी कम रहा है. जबकि इसमें 3.8 फीसदी कमी आने की उम्मीद थी.

ब्रोकरेज द्वारा ट्रैक किए जाने वाले 19 में से 8 सेक्टर का मुनाफा उम्मीद से कमजोर रहा है. जबकि 9 का उम्मीद के अनुसार और 2 का उम्मीद से बेहतर मुनाफा रहा. वहीं, ट्रैक की जाने वाली 42 फीसदी कंपनियों का मुनाफा उम्मीद से कमजोर रहा. फिलहाल निफ्टी EPS में इस वित्त वर्ष में 16.4 फीसदी और अगले वित्त वर्ष में 19.7 फीसदी ग्रोथ की उम्मीद है.

प्राइवेट बैंकिंग सेक्टर की बात करें तो जून तिमाही में मुनाफा 39 फीसदी बढ़ा है. इन्हें लो बेस का फायदा हुआ है. प्राइवेट बैकिंग सेक्टर का मुनाफा भले ही बढ़ा है, एसेट क्वालिटी को लेकर अभी भी चिंता बनी हुई है. वहीं, HDFC और बजाज फाइनेंस के बेहतर प्रदर्शन की वजह से NBFC का मुनाफा जून तिमाही में 16 फीसदी बढ़ा है.

दूसरी ओर आटोमोबाइल, मेटल्स और आयल एंड गैस का मुनाफा सालाना आधार पर जून तिमाही में 53%, 42% और 19% गिरा है.

टॉप अपग्रेड: भारती एयरटेल, एशियन पेंट्स, सनफार्मा. इनके EPS में 29.1%, 6.7%, 6.1% ग्रोथ का अनुमान है.

टॉप डाउनग्रेड: टाटा स्टील, टाटा मोटर्स, IOC, BPCL और SBI. इनके EPS में 32.9%, 24%, 19.4%, 15.8% और 13.1% गिरावट का अनुमान है.
किन शेयरों में निवेश की सलाह

लॉर्जकैप: ICICI बैंक, SBI, HDFC, भारती एयरटेल, L&T, इंफोसिस, NTPC, HUL, अल्ट्राटेक और टाइटन

मिडकैप: फेडरल बैंक, RBL, इंडियन होटल्स, IPCA, Mphasis, SRF, अशोक बिल्डकॉन, ABFRL और जेनसार


(डिस्क्लेमर: शेयर बाजार में निवेश जोखिमों के अधीन है. फाइनेंशियल एक्सप्रेस किसी भी तरह के निवेश की सलाह नहीं देता है. निवेश संबंधी कोई भी फैसला करने से पहले स्वयं पड़ताल करें या अपने वित्तीय सलाहकार से परामर्श करें.)