धूल चटाने की कूवत रखते हैं राफेल, नहीं पकड सकता दुश्मन का रडार

धूल चटाने की कूवत रखते हैं राफेल, नहीं पकड सकता दुश्मन का रडार

अंबाला हवाईपट्टी पर 29 को लैंड करेगा, इसके तुरंत बाद ही उसे लेह में तैनात किया जा सकता है

जामनगर, लद्दाख सीमा पर चीन के साथ तनातनी के बीच फ्रांस से 5 राफेल विमान 29 तारीख को भारत की जमीं पर लैंड करने वाले हैं। हैमर मिसाइल से लैस ये विमान किसी भी दुश्मन को धूल चटाने की कूवत रखते हैं। राफेल हरियाणा के अंबाला हवाईपट्टी पर 29 को लैंड करेगा। इसके तुरंत बाद ही उसे लेह में तैनात किया जा सकता है। राफेल कितना खतरनाक है, राफेल के आने से भारतीय वायुसेना कितनी ताकतवर हुई है और चीन को इससे कितना खौफ है इन सब मुद्दों पर हमने चर्चा की सामरिक मामलों के विशेषज्ञ रंजीत कुमार से। इसे भी क्लिक करिए

फ्रांस से से चले राफेल, 29 जुलाई को पहुंचेंगे विमान अंबाला एयरबेस

खिलौनों के लिए गुणवत्ता के मानकों को अनिवार्य कर रही सरकार

राफेल से कांपेगा चीन-पाकिस्तान इस विमान के आने के बाद भारतीय वायुसेना की ताकत बेहद बढ़ गई है। 4.5 पीढ़ी का यह लड़ाकू विमान करीबी लड़ाई में माहिर माना जाता है। ऐसे में भारत को पहले ही मौजूद मिराज, सुखोई के बाद इस राफेल के आने से एक बड़ी बढ़त मिल गई है। स्कल्प और हैमर मिसाइल राफेल को बनाते हैं मारक उन्होंने कहा कि राफेल में लगे स्कल्प और हैमर मिसाइल इसे बेहद खतरनाक बनाते हैं। स्कल्प की मारक क्षमता को 300 किलोमीटर तक की है। ऐसे में राफेल दुश्मन की रेडार के आए बिना ही दूर तक हमला करने की क्षमता रखता है।