भोपाल । सम्पूर्ण आदिवासी मीना समाज राजस्थान के सहयोग से मीना समाज के रेल्वे कर्मचारियों के द्वारा रेल्वे भर्ती बोर्ड द्वारा आयोजित असिसटेन्ट लोकोपायलेट एवं टेक्नीशियन परीक्षा के दौरान सभी वर्गो के परीक्षार्थियों के लिये ठहरने एवं भोजन की नि:शुल्क व्यवस्था की गयी है। ज्ञात हो कि उपरोक्त परीक्षा का आयोजन रेल्वे भर्ती बोर्ड द्वारा 21 जनवरी से 23 जनवरी तक किया जाना है।

भोपाल मण्डल मे कार्यरत् सीनियर टीटीई श्री चतुर्भुज मीना का कहना है कि अक्सर अभ्यर्थियों को परीक्षा के दौरान परीक्षा केन्द्र के बाहर या रेल्वे प्लेटफार्म पर सोना पड़ता है, इस समस्या को ध्यान में रखते हुए भोपाल मण्डल में कार्यरत् मीना समाज के रेल्वे कर्मचारी वर्ग ने अभ्यर्थियों के लिए यह व्यवस्था की है। भोपाल केन्द्र पर परीक्षा देने आई छात्राओं के लिए ठहरने एवं भोजन की व्यवस्था कर्मचारियों ने अपने घर पर की है एवं छात्रों के लिए एस.सी/एस.टी. रेल्वे एम्पलाईज ऐसोसिएशन मुख्य शाखा भोपाल के प्रांगण मे व्यवस्था की गयी है। प्रतिदिन लगभग 250 से 300 विद्यार्थी इस सेवा का लाभ ले रहे है, जिसमें राजस्थान,बिहार,झारखण्ड़,उत्तरप्रदेश आदि राज्यो के विद्यार्थी शामिल है।

इस सेवा व्यवस्था में सहयोगकर्ता सर्वश्री बलराम मीना (बिजनेसमैन), श्री शंकरलाल मीना (अध्यक्ष, एस.सी./एस.टी. ऐसोसिएशन रेल्वे बोर्ड भोपाल), श्री चतुर्भुज मीना (सचिव, एस.सी./एस.टी. ऐसोसिएशन रेल्वे बोर्ड भोपाल), श्री बी.के.मीना (रेल्वे पुलिस कमाडेंट), श्री रिंकेश मीना (बैंक ऑफ बडौ़दा), श्री सुनील कुमार मीना (टीटीई भोपाल स्टेशन), श्री भूरसिंह मीना (टीटीई भोपाल स्टेशन), श्री ओमप्रकाश मीना (टीटीई भोपाल स्टेशन), श्री विजय मीना (टीटीई भोपाल स्टेशन), श्री राजेश मीना (टीटीई भोपाल स्टेशन), श्री खेमपाल मीना (टीटीई भोपाल स्टेशन), श्री खुशीलाल मीना (टीटीई भोपाल स्टेशन), तथा मीना टेन्ट हाउस एण्ड कैटर्स भोपाल शामिल है।