Redmi Note 7 के लॉन्च से पहले कैसे शाओमी ने Samsung M Series पर ली चुटकी
चाइनीज स्मार्टफोन मेकर शाओमी बहुत जल्द इंडियन मार्केट में दो नए स्मार्टफोन्स Redmi Note 7 और Redmi Go लॉन्च करने वाली है। कंपनी इस फोन से जुड़े टीजर और पोस्टर्स लगातार सोशल मीडिया पर शेयर कर रही थी और अब उसने सीधे अपने प्रतिद्वंद्वी सैमसंग के को मॉक करना शुरू कर दिया है। भारतीय स्मार्टफोन बाजार में शाओमी और सैमसंग दोनों टॉप पर हैं। सैमसंग ने बजट सेगमेंट में एम सीरीज के Galaxy M10 और Galaxy M20 लॉन्च किए हैं और इसी सेगमेंट में शाओमी अपने नए फोन्स उतार सकती है।
हाल ही में शाओमी ने Redmi India के ऑफिशल ट्विटर अकाउंट से अपने 48MP कैमरा स्मार्टफोन Redmi Note 7 को सैमसंग एम सीरीज की टक्कर में दिखाया है। हाल ही में पोस्ट किए एक विडियो में कंपनी ने दोनों स्मार्टफोन्स के AnTuTu स्कोर कंपेयर किए हैं। जहां शाओमी का ग्राफ बढ़ता दिखता है, वहीं एम बैज के साथ बढ़ रहा ग्राफ रुक जाता है और लेटर एम नीचे गिर जाता है। हालांकि कंपनी ने यहां सीधी तौर पर किसी ब्रांड का नाम नहीं लिखा है, लेकिन 'लेटर M' से समझ आता है कि इशारा सैमसंग की ओर है।
रिपोर्ट्स की मानें तो विडियो में जिन फोन्स को कंपेयर किया गया है, वे Samsung Galaxy M20 और Redmi Note 7 हो सकते हैं। विडियो के हिसाब से Xiaomi Redmi Note 7 जहां 143,000 पॉइंट्स स्कोर करता है, वही Samsung M20 123,000 AnTuTu पॉइंट्स पर रह जाता है। मजेदार बात यह है कि विडियो के नीचे लिखा कैप्शन उल्टा है, जिसमें Wait वर्ड का डबल्यू लेटर भी 'एम लेटर' जैसा दिख रहा है। इतना ही नहीं, शाओमी ने इसके थोड़ी देर बाद एक फोटो पोस्ट कर फिर से M Series के मजे लिए।
Samsung Galaxy M20 में जहां सैमसंग का Exynos 7904 चिपसेट दिया गया है, वहीं Redmi Note 7 में Qualcomm’s Snapdragon 660 SoC मिलता है। शाओमी ने पोस्ट की गई तस्वीर में परफॉर्मेंस और कैमरा को लेकर पॉइंट किया और लिखा, 'Feeling Powerless? Good things come to those who Wait.'कैप्शन में लिखे Mobile वर्ड के M लेटर को भी कोट किया गया। साफ है, इंडियन मार्केट में शाओमी सैमसंग को अपने राइवल की तरह देख रही है और टक्कर देने को तैयार है।