लंबित शिकायतों का नियमित रूप से करें निराकरण - सुश्री हुड्डा
समय सीमा बैठक में विभागीय समन्वय पर भी हुई चर्चा
Syed Javed Ali
मण्डला - जिला पंचायत सीईओ तन्वी हुड्डा ने समय सीमा बैठक ली। योजना भवन में आयोजित इस बैठक में उन्होंने सीएम हेल्पलाईन, जन अधिकार कार्यक्रम, आकांक्षी विकासखण्डों की समीक्षा तथा विभागीय समन्वय के विषयों पर विस्तार से चर्चा की। सीएम हेल्पलाईन की समीक्षा करते हुए उन्होंने लगातार बढ़ी शिकायतों पर नाराजगी जाहिर की। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को शिकायतों का निराकरण स्तर सुधारने के निर्देश दिए। सुश्री हुड्डा ने 700, 300 तथा 100 दिवस की शिकायतों की विस्तृत समीक्षा की। उन्होंने सभी अधिकारियों को 100 दिवस से अधिक की शिकायतों को प्राथमिकता के साथ निराकृत करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि 100 दिवस की शिकायतों का निराकरण स्तर बेहतर होने पर 300 तथा 700 दिवस की शिकायतों के स्तर में भी सकारात्मक परिवर्तन दिखेगा। जिला पंचायत सीईओ ने खाद्य विभाग, कृषि विभाग, वन विभाग तथा अन्य विभागों से लंबित शिकायतों के बारे में जवाब मांगे। उन्होंने शिकायतकर्ता से बात कर संतुष्टि के साथ शिकायत निवारण कराने के निर्देश दिए। सुश्री हुड्डा ने सभी विभागों को अपना संतुष्टि प्रतिशत बेहतर करने की बात कही।
जिला पंचायत सीईओ तन्वी हुड्डा ने जन अधिकार के अंतर्गत आने वाले विषयों की आंकड़ेवार समीक्षा की। उन्होंने जन अधिकार से संबंधित विभागों को आगामी जन अधिकार की वीसी तक प्रदर्शन सुधारने के निर्देश दिए। सुश्री हुड्डा ने अधिकारियों को नियमित रूप से शिकायतों पर नजर रखते हुए उनके निराकरण के निर्देश दिए। बैठक में उन्होंने जिले के आकांक्षीय विकासखण्डों पर विस्तार से चर्चा की। उन्होंने कहा कि आकांक्षीय विकासखण्डों से संबंधित जरूरी जानकारी लगातार अपडेट किया जाए। उन्होंने आकांक्षीय विकासखण्डों के महत्वपूर्ण विषयों के अनुमोदन में देरी से नाराजगी जताई। सुश्री हुड्डा ने सभी जिला अधिकारियों को छात्रावासों के निरीक्षण लगातार करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि अधिकारी निरीक्षण के पश्चात् अनिवार्य रूप से निरीक्षण प्रतिवेदन संबंधित शाखा में जमा करें। जिला पंचायत सीईओ ने जिला अधिकारियों को मध्यान्ह भोजन के निरीक्षण के लिए आवंटित स्कूलों के निरीक्षण के संबंध में जानकारी मांगी। उन्होंने मध्यान्ह भोजन की गुणवत्ता को बेहतर करने एवं पाई गई कमियों को दूर करने संबंधित प्रतिवेदन भी प्रस्तुत करने के निर्देश दिए।
खाद्य मिलावट, सेम्पलिंग जांच एवं प्रावधानों पर हुई चर्चा -
समय सीमा बैठक में श्रीमति जैन ने खाद्य पदार्थों, अधिनियम के प्रावधानों, सेम्पलिंग, जांच एवं प्रक्रिया के बारे में विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने राशन दुकान, शराब दुकान तथा अन्य दुकानों के बारे में खाद्य अधिनियम के अंतर्गत किए गए प्रावधानों के बारे में बताया। चर्चा के दौरान सभी जिला अधिकारियों ने खाद्य पदार्थों में की जाने वाली मिलावट, मिलावट की जांच तथा मिलावट करने वालों के विरूद्ध की जाने वाली कानूनी प्रक्रिया एवं दण्डात्मक प्रावधानों के बारे में जानकारी प्राप्त की। श्रीमति जैन ने प्रसंस्करण, लायसेंस तथा पंजीयन से संबंधित जानकारी भी विस्तार से दी। बैठक में अपर कलेक्टर मीना मसराम सहित संबंधित अधिकारी उपस्थित थे।