5 मार्च से जिले में सांसद क्रिकेट कप 2021 का होगा आयोजन

5 मार्च से जिले में सांसद क्रिकेट कप 2021 का होगा आयोजन

5 मार्च से जिले में सांसद क्रिकेट कप 2021 का होगा आयोजन

मध्यप्रदेश सहित 6 राज्यों की टीम होगी शामिल

saansad-cricket-cup-2021-will-be-organized-in-the-districsaansad-cricket-cup-2021-will-be-organized-in-the-district-from-march-5t-from-march-5 मण्डला - जिला मुख्यालय के महात्मा गांधी स्टेडियम में अंतर्राज्यीय क्रिकेट प्रतियोगिता सांसद कप 2021 का शुभारंभ 5 मार्च से होगा। इस प्रतियोगिता में मध्यप्रदेश सहित 6 राज्यों की टीम शामिल होगी। 15 दिनों तक चलने वाली इस प्रतियोगिता को लेकर जिले के क्रिकेट खिलाड़ियों में काफी उत्साह है। यह बात पत्रकार वार्ता में केन्द्रीय इस्पात राज्यमंत्री फग्गनसिंह कुलस्ते ने कही। उन्होंने बताया कि इस प्रतियोगिता की विजेता टीम को 1 लाख 1 हजार रूपये का पुरूस्कार एवं उपविजेता टीम को 51 हजार रूपये का पुरूस्कार देने का निर्णय आयोजन समिति ने लिया है। प्रतियोगिता में प्रतिभागी टीमों से किसी भी प्रकार के प्रवेश शुल्क नहीं लेने का निर्णय किया गया है। सांसद कप आयोजन समिति द्वारा टीम के खिलाड़ियों के लिए निःशुल्क आवास, भोजन एवं खेल मैदान तक आने-जाने के लिए बेहतर संसाधनों की व्यवस्था की है। सांसद कप आयोजन में जे.एम.डी. यूथ स्पोर्टस वेलफेयर असोसिएशन का विशेष रूप से सहयोग रहेगा। आयोजन टीम के सदस्यों ने अवगत कराया है कि लंबे अरसे के बाद अंतर्राज्यीय क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन जिला मुख्यालय में आयोजित किया जा रहा है जिसमें जिले की सभी क्रिकेट टीमों के सदस्यों का मार्गदर्शन व सहयोग से यह आयोजन किया जा रहा है। इस अवसर पर सांसद कप के प्रचार हेतु निर्मित कैलेण्डर का विमोचन किया गया। पत्रकार वार्ता में जिले की प्रिंट मीडिया, इलेक्ट्रानिक मीडिया एवं सोशल मीडिया के पत्रकारगण उपस्थित थे।