Samsung Galaxy Note 10 के S पेन में होगा कैमरा, कंपनी ने डिजाइन का कराया पेटेंट

Samsung Galaxy Note 10 के S पेन में होगा कैमरा, कंपनी ने डिजाइन का कराया पेटेंट

Samsung ने हाल ही में एक पेटेंट कराया है। बताया जा रहा है कि यह पेटेंट सैमसंग के अपकमिंग प्रीमियम फ्लैगशिप डिवाइस Galaxy Note 10 को लेकर कराया गया है। खबर है कि सैमसंग इस फोन के साथ पंच-होल और नॉच डिस्प्ले डिजाइन को पूरी तरह के खत्म करना चाहती है। पेटेंट के मुताबिक अपकमिंग गैलेक्सी नोट डिवाइस की खास होगी कि पंच-होल और नॉच के बावजूद भी यूजर्स इससे बेहतरीन सेल्फी ले सकेंगे।

पेटेंट में बताए गए डिजाइन के मुताबिक सैमसंग फोन में बदलाव करने की बजाय गैलेक्सी नोट 10 के साथ आने वाले S Pen में अहम बदलाव करने की प्लानिंग में है। आसान भाषा में कहें तो सैमसंग खास टेक्नॉलजी के जरिए अपने एस पेन में एक कैमरा उपलब्ध कराने वाली है। इस कैमरे में सैमसंग लेंस के साथ ही एक इमेज सेंसर भी उपलब्ध कराने वाली है।

उम्मीद जताई जा रही है कि यह कैमरा स्टायलस के अंदर ही मौजूद होगा जिसे एक बाहरी बटन के जरिए कंट्रोल किया जा सकेगा। यह बटन मौजूदा Galaxy Note 9 के एस पेन के जैसा हो सकता है। पेटेंट डिजाइन के मुताबिक गैलेक्सी नोट 10 के एस पेन में एक और बटन दिया जाएगा जिससे यूजर्स जूम अडजस्ट कर सकेंगे। सैमसंग के इस पेटेंट को सबसे पहले पेटेंट्ली मोबाइल पर देखा गया है।

पेटेंट में बताया गया है कि यह एस पेन अपकमिंग गैलेक्सी नोट डिवाइसेज के लिए डिवेलप किया गया है। हालांकि इसमें यह नहीं बताया गया है कि इसे कौन से गैलेक्सी नोट के साथ उपलब्ध कराया जाएगा। इंटस्ट्री के कुछ जानकारों का मानना है कि सैमसंग इसे इस साल लॉन्च होने वाले गैलेक्सी नोट 10 के साथ उपलब्ध करा सकती है।