Samsung Galaxy S10, S10+ और S10e स्मार्टफोन आज होंगे लॉन्च

Samsung Galaxy S10, S10+ और S10e स्मार्टफोन आज होंगे लॉन्च

Samsung आज अपने Galaxy S10 सीरीज से स्मार्टफोन लॉन्च करने वाली है। सैन फ्रैंसिस्को में Galaxy Unpacked इवेंट के दौरान कंपनी अपने Galaxy S10+, Galaxy S10 और Galaxy S10e स्मार्टफोन्स को लॉन्च करेगी। सैमसंग का यह ग्लोबल लॉन्च इवेंट लंदन और सैनफ्रैंसिस्को में एक साथ शाम 7 बजे से शुरू होगा। कंपनी इस लॉन्च इवेंट की लाइव स्ट्रीमिंग भी करने वाली है। भारत में गैलेक्सी एस10 सीरीज के लॉन्च इवेंट की लाइव स्ट्रीमिंग को आज रात 12:30 बजे (21 फरवरी) से देखा जा सकता है। इतना ही नहीं सैमसंग गैलेक्सी एस10 सीरीज के इन फोन्स की प्री-बुकिंग भी आज रात ही शुरू हो जाएगी।

गैलेक्सी अनपैक्ड इवेंट की लाइव स्ट्रीमिंग को यूजर्स सैमसंग के फेसबुक और ट्विटर पेज के अलावा यूट्यूब चैनल पर भी देख सकते हैं। लॉन्च से पहले ही इन फोन्स के बारे में काफी लीक्स बाहर आए थे जिनमें इन तीनों फोन्स के संभावित फीचर्स, स्पेसिफिकेशन्स और कीमत के बारे में जानकारी दी गई थी। इन्हीं लीक्स के आधार पर आइए जानते हैं कि सैमसंग के इन तीनों स्मार्टफोन्स में क्या फीचर्स उपलब्ध कराए जा सकते हैं।

उम्मीद जताई जा रही है कि सैमसंग गैलेक्सी एस10 क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 855 प्रोसेसर के साथ 6जीबी/8जीबी रैम के साथ 128जीबी/512जीबी के इंटरनल स्टोरेज वेरियंट में आ सकता है। गैलेक्सी एस10+ की जहां तक बात है तो यह भी क्वलकॉम स्नैपड्रैगन 855 प्रोसेसर से लैस होगा। एस10+ प्लस के बारे में कहा जा रहा है कि यह फोन 6जीबी/8जीबी/12जीबी रैम के साथ 128जीबी/512जीबी और 1टीबी के स्टोरेज वेरियंट में पेश किया जा सकता है। गैलेक्सी एस10 सीरीज का सबसे सस्ता स्मार्टफोन गैलेक्सी एस10ई होगा। एस10ई 6जीबी रैम और 128जीबी के स्टोरेज के साथ क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 855 प्रोसेसर के साथ आ सकता है।

फोन को पावर देने के लिए गैलेक्सी एस10 में 3400 mAh, गैलेक्सी एस10+ में 4100 mAh और गैलेक्सी एस10ई में 3100 mAh की बैटरी दी जा सकती है। फटॉग्रफी की अगर बात करें तो गैलेक्सी एस10 के बारे में कहा जा रहा है कि यह 10 मेगापिक्सल के ड्यूल फ्रंट शूटर लेंस के साथ आएगा जो 4K विडियो भी सपॉर्ट करेगा। वहीं, गैलेक्सी एस10+ में कंपनी 12 मेगापिक्सल+16 मेगापिक्सल+12 मेगापिक्सल का ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दे सकती है। बात अगर इस सीरीज के सबसे सस्ते फोन गेलेक्सी एस10ई की करें तो यह 12 मेगापिक्सल + 16 मेगापिक्सल के ड्यूल रियर कैमरा सेटअप के साथ आ सकता है। गैलेक्सी एस10ई में सेल्फी के लिए 10 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया जा सकता है।

कीमत की अगर बात करें तो गैलेक्सी एस10 सीरीज के स्मार्टफोन की कीमत 60,000 रुपये से शुरू होकर करीब 1,23,000 रुपये तक हो सकती है। कुछ दिन पहले आई कुछ रिपोर्ट्स में कहा गया था कि सैमसंग अपने गैलेक्सी एस10+स्मार्टफोन को भारत में 1,23,000 रुपये की कीमत के साथ लॉन्च कर सकती है। एस10+ इस सीरीज का सबसे प्रीमियम स्मार्टफोन होगा। वहीं गैलेक्सी एस10 की शुरुआती कीमत 75,000 रुपये और गैलेक्सी एस10ई की शुरुआती कीमत 60,000 रुपये हो सकती है।