सारनी को मिलेगा सर्वश्रेष्ठ ताप विद्युत गृह योजना पुरस्कार

सारनी को मिलेगा सर्वश्रेष्ठ ताप विद्युत गृह योजना पुरस्कार

दमकल विभाग को 10 हजार का इनाम

अब्दूल रहमान सारनी। पावर प्लांट की दो नई इकाईयो से बेहतर बिजली उत्पादन एव आइल बचत करने पर गणतंत्र दिवस समारोह मे पावर प्लांट सारनी दो लाख रूपए,रनिंग शील्ड एवं प्रशस्ति पत्र देकर समानित किया जायेगा। इसके अलावा प्रदेश के सभी पावर प्लांट सारनी के दमकल विभाग को प्रथम स्थान आने पर दस हजार रूपए का इनाम की घोषणा की है। मंडल सूत्रो ने बताया कि पावर प्लांट सारनी मे चीफ इंजीनियर व्हीके कैलाशिया के पदभार ग्रहण करने के बाद रिर्टायर हो चुकी पुरानी इकाईयो से बिजली उत्पादन किया है। चीफ इंजीनियर श्री कैलाशिया के कुशल मार्गदर्शन मे अधिकारी एवं कर्मचारियो ने तकनीकी ज्ञान एवं सुझबुझ की वजह से बिजली का उत्पादन किया है। सुत्रो ने कहा कि पावर हाउस चार की दो नई इकाईयो ने 79 प्रतिशत बिजली का उत्पादन किया है। जबकि प्रदेश के अन्य प्लांटो ने 70 से 30 प्रतिशत बिजली का उत्पादन किया है। पावर प्लांट की 250- 250 मेगावाट की नई इकाईयो ने आइल बचत के साथ कम लागत मे बिजली का उत्पादन किया है। चीफ इंजीनियर श्री कैलाशिया ने पावर प्लांट को पुरस्कार सभी अधिकारी,कर्मचारी,ठेका श्रमिको के सहयोग से मिला है। सुत्रो ने कहा कि गणतंत्र दिवस के मौके पर पावर जनरेटिंग कंपनी मुख्यालय जबलपुर मे ऊर्जा सचिव एवं एमडी नंदा के द्वारा े प्रशस्ति पत्र एव दो लाख रूपए,रनिंग शील्ड से सम्मानित किया जायेगा। Sarni will get best thermal power home scheme award पावर प्लांट पर एक नजर सतपुडा ताप विद्युत गृह बिजली के उत्पादन का सबसे बड़ा केन्द्र है और मध्यप्रदेश के विभाजन के बाद प्रदेश की बिजली आपूर्ति में विद्युत गृह सारणी का मुख्य योगदान है। पावर प्लांट की 200 मेगावाट क्षमता वाली छह नंबर इकाई ने जुलाई 1979 में 210 मेगावाट क्षमता वाली सात नंबर इकाई ने सिंतबर 1980, आठ नंबर इकाई ने जनवरी 1983 एवं 9 नंबर इकाई ने फरवरी 1984 में विद्युत उत्पादन शुरू कर प्रदेश एवं देश के विकास में योगदान देना शुरू कर दिया था।