शिवराज को नहीं चाहिए ईमानदार प्रत्याशी: रेखा यादव

शिवराज को नहीं चाहिए ईमानदार प्रत्याशी: रेखा यादव
kamlesh pandey छतरपुर,  मध्यप्रदेश के छतरपुर जिले की बड़ामलहरा से भाजपा विधायक रेखा यादव ने आज कहा कि मेरी अच्छी छवि और व्यवहार तथा जनता में मजबूत पकड़ के कारण ही बडामलहरा क्षेत्र की जनता ने मुझे दो बार जिताकर विधानसभा भेजा इसके बाद भी पार्टी ने मेरा टिकट काटा जो समझ से परे है। यादव ने दूरभाष पर यह बात कही। उन्होंने कहा कि विषम और विपरीत परिस्तिथियों में 2008 और 2013 के चुनावों में लगातार जीत दर्ज कराई इसके बाद भी पार्टी ने उनका टिकट काट दिया। उन्होंने भाजपा एवं प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान पर आरोप लगाते हुये कहा कि पार्टी एवं मुख्यमंत्री को ईमानदार लोगों की आवश्यकता नहीं है इसी के चलते मेरा टिकट काट दिया गया। यह पूछे जाने पर कि टिकट से वंचित किये जाने पर किस पार्टी से चुनाव लडेगी। इस पर उन्होंने कहा कि अपने परिवार और समर्थकों से सलाह मशबिरा  करने के बात ही रणनीति तय करुंगी।