सिंगरोली, होशंगाबाद और बैतूल ने दी विरोधियों को शिकस्त

सिंगरोली, होशंगाबाद और बैतूल ने दी विरोधियों को शिकस्त

कल होगा मेजबान मंडला का इंदौर से मुकाबला

शुरू होंगे दूसरे राउंड के संघर्षपूर्ण मुकाबले

singroli-hoshangabad-and-betul-defeated-the-opponents Syed Sikandar Ali मंडला – मृदा एजुकेशन सोसायटी, फुटबाल आयोजन समिति, जिला प्रशासन एवं ब्रिज ऑक्सफोर्ड बैंगलोर के संयुक्त तत्वाधान में स्थानीय महात्मा गाँधी स्टेडियम में 14 वर्ष से कम आयु वर्ग के बालकों का सब जूनियर राज्य स्तरीय फुटबॉल प्रतियोगिता दुसरे दौर में पहुँच गई है। बुधवार को खेले गए मैच में सिंगरोली, होशंगाबाद और बैतूल की टीम ने अपने - अपने मैच जीत कर अगले राउंड में प्रवेश किया। singroli-hoshangabad-and-betul-defeated-the-opponents बुधवार को पहला मैच सिंगरोली और सीहोर के बीच खेला गया। इस मैच में सिंगरोली ने सीहोर को 4 / 1 से शिकस्त दी। सिंगरोली की तरफ से हर्ष ने 2 और शिवेंद्र व सतीश ने 1 - 1 गोल किया। सीहोर की तरफ से 1 मात्र गोल मोहित ने किया। singroli-hoshangabad-and-betul-defeated-the-opponents दूसरा मैच होशंगाबाद और हरदा के मध्य खेला गया। यह मैच काफी रोचक रहा और निर्धारित समय तक दोनों टीम 1 - 1 गोल से बराबर रही। मैच का नतीजा पेनल्टी शूट आउट से आया और होशंगाबाद ने से जीत हासिल की। पेनल्टी शूट आउट में होशंगाबाद के शुरू के तीनों खिलाडियों ने गोल किया जबकि हरदा का कोई भी खिलाडी गोल करने में कामयाब नहीं हुआ। तीसरा मुकाबला जबलपुर और बैतूल के बीच हुआ। यह मैच काफी संघर्षपूर्ण रहा। खेल के पहले हाल्फ में जबलपुर के रोहित रजक 1 गोल कर अपनी टीम को बढ़त दिला दी। खेल के दूसरे हाफ में बैतूल के विशाल यादव ने कुछ ही देर के अंतराल में एक के बाद दूसरा गोल कर अपनी टीम को 2 / 1 से शानदार जीत दिला दी। singroli-hoshangabad-and-betul-defeated-the-opponents इस प्रतियोगिता में मध्य प्रदेश फुटबॉल एसोसिएशन के रेफरी पंकज उसराठे मण्डला, नजीर खान नीमच, मनोज कनोजिया सिहोर, अक्षय कनोजिया सिहोर, रोहित लांजीवार बालाघाट, आकाश बालाघाट और शिवा नंदा नैनपुर निर्णायक की भूमिका निभा रहे है। आशीष पिल्लई टीम सिलेक्टर है जो खिलाडियों पर चयन के लिए नज़र रखे हुए है। singroli-hoshangabad-and-betul-defeated-the-opponents गुरुवार को सब जूनियर राज्य स्तरीय बालक फुटबॉल प्रतियोगिता में तीन मैच खेले जायेगे। पहला मैच ग्वालियर व धार, दूसरा मैच नीमच व छिंदवाड़ा और तीसरा मैच मेजबान मंडला और इंदौर के बीच खेला जायेगा। फुटबॉल आयोजन समिति ने खेल प्रेमियों से अपील की है कि वो अधिक से अधिक संख्या में स्टेडियम पहुंचकर खिलाडियों का उत्साहवर्धन करें। singroli-hoshangabad-and-betul-defeated-the-opponents इस दौरान समाज सेवी संजय कुसराम, जिला हॉकी संघ के सचिव सैयद कमर अली, जिला फुटबॉल संघ के सचिव अनिल सोनी, वरिष्ठ खिलाडी अब्दुल मुकीम कुरैशी, वासुदेव गुप्ता, पुरसोत्तम उसराठे, मतीन खान, सलीम खान, श्री कछवाहा, श्री बाली, समीर बाजपाई सहित बड़ी संख्या में खेल प्रेमी उपस्थित थे। इस प्रतियोगिता के आयोजन में फुटबॉल आयोजन समिति के अध्यक्ष गोल्डी कुलस्ते, सचिव पंकज उसराठे, दिग्विजय सिंह, मुशवी हसन, रोहित, प्रथम चौकसे, संदीप, अरविन्द तेकाम, शरीक खान आदि उल्लेखनीय भूमिका का निर्वहन कर रहे है। singroli-hoshangabad-and-betul-defeated-the-opponents