चिकित्सकों की सलाह बारिश के मौसम में खाने से बचें बाहर की सामग्री
asish malviya
अशोकनगर। बारिश के मौसम में बाजार के चाट समोसे सेहत के लिए खासे हानिकारक हो सकते है और थोडी सी भी असावधानी बरतने पर सेहत को नुकसान उठाना पड सकता है। दरअसल बारिश के मौसम में कई सारी बीमारियां पनपने का खतरा रहता है। वहीं बाजार में ठेले पर, चाट की दुकानो पर बिकने वाली चाट, टिक्की, समोसा, कचौडी, पकोडी आदि खाद्य सामग्री सेहत पर गंभीर प्रभाव डाल सकती है। चिकित्सको की माने तो बारिश के मौसम में बाजार में खुले में बिकने वाली खाद्य सामग्री खाने से बचना चाहिए। इस मौसम में बाहर का खाने से पेट से सबंधित कई प्रकार के रोग घेर सकते है।

दरअसल शहर के विभिन्न चौक चौराहे पर दूषित खाद्य सामग्री धडल्ले से बेची जा रही है। जिसका खामियाजा उपभोक्ता उठाना पडता है। वहीं न तो खाद्य विभाग और न ही स्वास्थ्य विभाग द्वारा इन बेची जा रही दूषित खाद्य सामग्री पर कोई कार्रवाई नही की जा रही है। जिसके कारण ये लोग धडल्ले ये सामग्री बेचते हुए देखे जा सकते है।
धडल्ले से बिक रही दूषित खाद्य सामग्री- एक तो बारिश का मौसम और ऊपर दूषित खाद्य सामग्री सेहत के लिए खासी नुकसानदेह होती है। नगर के विभिन्न चौक चौराहों पर ठेलो और दुकानों पर ऐसी खाद्य सामग्री को आसानी देखा जा सकता है, जो कि सेहत के लिए हानिकारक है। नगर के विवेक टॉकीज गली, स्टेशन रोड, गांधी पार्क, पुरानी अदालत के पास, विदिशा रोड, नया बस स्टेण्ड, ईसागड रोड सहित कई स्थानों पर दूषित खाद्य सामग्री की दुकाने आसानी से देखी जा सकती है। वहीं दुकानदारों द्वारा उपभोक्ता की सेहत की परवाह किया वगैर खुले में ही खाद्य सामग्री रखकर बेचा जाता है। जिस पर दिन भर धूल, मिट्टी उडने के अलावा मच्छर, मक्खी आदि भी बैठते है, जो कि जान लेवा साबित हो सकते है।
नही होती कार्रवाई- शहर में धडल्ले से बिक रही दूषित खाद्य सामग्री पर न तो खाद्य विभाग का अंकुश है और न कोई रोकथाम। इसके अलावा स्वास्थ्य विभाग भी इस मसले पर महज इतिश्री करके रह जाता है। ऐसे में कुछ उपभोक्ता सबकुछ देखने और जानने के बाबजूद भी ऐसी खाद्य सामग्री का प्रयोग करते हैए जिन्हें बाद में अस्पताल अथवा डाक्टर के चक्कर लगाते हुए देखा जा सकता है।
दूषित खाद्य सामग्री खाने से बचे- शहर में बिक रही दूषित सामग्री को लेकर चिकित्सक भी ऐसी सलाह देते है, कि लोगो को बारिश के इस मौसम में दूषित खाद्य सामग्री का उपयोग करने से बचना चाहिए। बातचीत के दौरान चिकित्सको ने बताया कि स्वास्थ्य की दृष्टि से यह मौसम खासा एहतियात बरतने वाला होता है। इस मौसम में थोडी सी भी लापरवाही आपकी सेहत खराब करके बीमारियों को बडावा दे सकती है। ऐसे में सावधानी हटी और दुर्घटना घटी जैसी बाते यहा हो सकती है।
डाक्टरो की सलाह- बारिश के मौसम में चिकित्सको की सलाह है कि बाजार में बिकने वाली खाद्य सामग्री का परहेज रखे। वहीं घरों में भी ऐसी चीजो का उपयोग कम करे। जो कि सेहत के लिए हानिकारक हो। इसके अलावा चिकित्सको ने पीने के पानी के बारे में भी सावधानी बरतने की बात कही है। दरअसल इस मौसम में दूषित पानी उल्टी, दस्त सहित पेट की कई बीमारियों का जन्म देता है। जिसके चलते यदि संभव हो सके तो उबले पानी का उपयोग किया जाना चाहिए। वहीं बच्चो ने यदि उल्टी दस्त के कोई लक्षण दिखे तो उन्हें तत्काल अस्पताल ले जाना चाहिए।