पात्र किसानों को मिले ऋण मुक्ति प्रमाण पत्र

पात्र किसानों को मिले ऋण मुक्ति प्रमाण पत्र

पात्र किसानों को मिले ऋण मुक्ति प्रमाण पत्र

निवास एवं नारायणगंज में तहसील स्तरीय किसान सम्मेलन सम्पन्न

tehsil-level-farmers-conference-concludes-at-niwas-and-narayanganj Syed Javed Ali मण्डला - निवास में तहसील स्तरीय कृषक सम्मेलन एवं तकनीकि प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम में जय किसान फसल ऋण माफी योजना के तहत् किसानों को ऋण माफी संबंधी प्रमाण पत्र प्रदान किए गए एवं कृषि से संबंधित महत्वपूर्णं जानकारियाँ प्रदान की गई। कार्यक्रम में सांसद फग्गन सिंह कुलस्ते, विधायक निवास डॉ. अशोक मर्सकोले, जनपद पंचायत निवास के अध्यक्ष बाल कन्हैया भवेदी, उपाध्यक्ष संजीत पाण्डेय, उपसंचालक कृषि आरबी साहू सहित जनप्रतिनिधि, अधिकारी एवं बड़ी संख्या में कृषक उपस्थित रहे। इस अवसर पर सांसद फग्गन सिंह कुलस्ते ने किसानों से कृषि की आधुनिक तकनीक अपनाकर बेहतर फसल प्राप्त करने का आव्हान किया। उन्होंने कहा कि किसान कृषि के साथ-साथ उद्यानिकी फसलों से जुड़कर अपनी आय के स्त्रोत बढ़ायें। विधायक निवास डॉ. अशोक मर्सकोले ने कहा कि प्रदेश सरकार किसानों के हितों की रक्षा के लिए कृत संकल्पित है। सरकार ने कर्जमाफी का ऐतिहासिक फैसला लेकर किसानों को आत्मबल प्रदान किया है। कृषि को लाभ का व्यवसाय बनाने के लिए सरकार किसानों को हरसंभव मदद् करेगी। इससे पूर्व कार्यक्रम के आयोजन एवं कृषि कार्य को बेहतर बनाने के संबंध में आवश्यक जानकारियाँ प्रदान की। कार्यक्रम में उपस्थित किसानों को मंच से ऋण माफी योजना का प्रमाण पत्र एवं किसान सम्मान पत्र वितरित किए गए। इस दौरान सम्मेलन में किसानों के पंजीयन तथा सहायता के लिए अलग-अलग स्टॉल भी लगाए गए। किसानों के हित में जानकारी देने के लिए विभिन्न विभागों के स्टॉल भी सम्मेलन स्थल पर लगाए गए। कार्यक्रम के दौरान लोक संस्कृति का परिचय कराते लोक गीत एवं लोक नृत्य की प्रस्तुति भी दी गई। tehsil-level-farmers-conference-concludes-at-niwas-and-narayanganj बरगी बाँध के पानी से सिंचाई के लिए कार्ययोजना बनाऐंगे - डॉ. मर्सकोले नारायणगंज में आयोजित किसान सम्मेलन को संबोधित करते हुए विधायक डॉ. अशोक मर्सकोले ने कहा कि बरगी बांध के पानी से क्षेत्र में सिंचाई सुविधाओं के विस्तार के लिए कार्ययोजना बनाई जायेगी। इस अवसर पर सांसद फग्गन सिंह कुलस्ते ने ब्याज की राशि को भी ऋण माफी में सम्मिलित किए जाने की बात कही। कार्यक्रम में जय किसान फसल ऋण माफी योजना के तहत् ऋण माफी संबंधी प्रमाण पत्र वितरित किए गए। इस अवसर पर जनपद पंचायत नारायणगंज के अध्यक्ष श्रीमती जीरा बाई मरावी, उपाध्यक्ष भूपेन्द्र बरकड़े, कृषि समिति के सभापति कोचम मरकाम, जनपद पंचायत की मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्रीमति वत्सला शिवहरे सहित अन्य जनप्रतिनिधि एवं अधिकारी तथा कृषक उपस्थित रहे। tehsil-level-farmers-conference-concludes-at-niwas-and-narayanganj ऋण मुक्ति प्रमाण पत्र पाकर किसान खुश - हम बचपन से खेती का काम कर रहे। पूरे परिवार के साथ कोदो, कुटकी और धान की खेती करते हैं। पिछले सालों से खेती से साल भर का अनाज नहीं हो पाता था इसलिए कभी-कभी मजदूरी भी करना पड़ता था। घर का गुजर-बसर और खेती को संभालने के लिए मैंने 35800 रूपये का कर्जा लिया था। लेकिन इतना बड़ा कर्जा को चुकाने की चिंता हमेशा बनी रहती थी। यह कहना है देवरीकला निवासी भारत सिंह का। भारत सिंह का जय किसान ऋण माफी योजना के तहत कर्जा माफ हुआ है। वे आज अपने ऋण मुक्ति का प्रमाण पत्र पाकर बड़े ही खुश हैं। भारत सिंह बताते हैं कि जब हमने कर्जमाफी योजना के बारे में सुना और आज अपने ऋण माफी का प्रमाण पत्र लिया तो बड़ी शांति मिली। मेरी चिंता दूर हो गई। मै अपना कर्ज माफ होने से बड़ा खुश हूँ।  60 वर्षीय भारत सिंह कहते हैं कि खेती का काम बड़ा मेहनत का काम है और जब इस मेहनत का इनाम सरकार देती है तो बड़ी खुशी मिलती है। किसानों का कर्जा माफ करने के लिए मैं मुख्यमंत्री जी के लिए जितना कहूँगा उतना कम है। मेरी पूरी उमर निकल जाती इतना कर्ज चुकाते हुए पर मुख्यमंत्री जी ने पूरा पैसा एक बार में ही माफ करके बड़ी दुआ ली है। भारत सिंह शासन को कृषक हितैषी योजना के लिए बार-बार धन्यवाद देते हैं।