तीन दिवसीय सांसद कला महोत्सव होगा शुरू

तीन दिवसीय सांसद कला महोत्सव होगा शुरू
brijesh parmar उज्जैन। धर्म और संस्कृति की नगरी की कला और कलाकारों को बढ़ावा देने के लिए सांसद प्रोफेसर चिंतामणि मालवीय ने एक महनीय पहल की है। मध्यप्रदेश को सांस्कृतिक राजधानी उज्जैन में एक नए आयोजन का श्रीगणेश सांसद कला महोत्सव के नाम से होने जा रहा है। दरअसल कला प्रतिभाओं को बढ़ावा देने के लिए 15 फरवरी से उज्जैन में सांसद कला महोत्सव का आयोजन किया जा रहा है। उज्जैन आलोट संसदीय क्षेत्र के सांसद प्रोफेसर चिंतामणि मालवीय ने इसकी जानकारी पत्रकारों को दी।, उनके अनुसार सांसद कला महोत्सव के पहले दिन राजस्थान के जोधपुर से भीखे खां संगा एंड पार्टी द्वारा लोक नृत्य और लोक संगीत की प्रस्तुति दी जाएगी।इसी दिन प्रतिभा संगीत एवं कला अकादमी द्वारा प्रतिभा रघुवंशी के निर्देशन में शास्त्रीय नृत्य की प्रस्तुति दी जाएगी। 16 फरवरी को प्रतिकल्पा नृत्य अकादमी द्वारा पल्लवी किशन के निर्देशन में लोकनृत्य की प्रस्तुति दी जाएगी। इसी दिन योगेश देवले द्वारा शास्त्रीय गायन और कोलकाता के ख्यात ख्यात युवा गायक ओमकार दादेरकर द्वारा शास्त्रीय गायन होगा। 17 फरवरी को समापन अवसर पर निदान अकादमी द्वारा पलक पटवर्धन के निर्देशन में शास्त्रीय नृत्य की प्रस्तुति दी जाएगी। इसके साथ ही अंतरराष्ट्रीय ख्याति प्राप्त वरिष्ठ रंगकर्मी बंसी कौल के निर्देशन में नाटक ‘तुक्के पर तुक्का’ का मंचन होगा। यहां आपको बता दें इस नाटक का देश और विदेश में 500 से अधिक बार मंचन हो चुका है । नाटक का मंचन भोपाल के प्रसिद्ध नाटक ग्रुप विदूषक द्वारा किया जाएगा।सभी कार्यक्रम कालिदास अकादमी संतोष सभागृह में शाम 7 बजे से होंगे ।खास बात यह है सभी कार्यक्रम दर्शकों के लिए निशुल्क है और हैदराबाद की एनएमडीसी द्वारा प्रायोजित है। सांसद डा.मालवीय के साथ रंगकर्मी शरद शर्मा , गिरिजेश व्यास,व्यंग्यकार डॉ पिलकेंद्र अरोरा,सांसद प्रतिनिधि अनिल धर्मे सांसद कला महोत्सव समिति में शामिल किए गए है।पत्रकार वार्ता के दौरान इनकी उपस्थिति भी रही।