गुलाबगंज में तीन मंजिला मकान ढहा, पांच लोगों के दबे होने की आशंका

विदिशा मध्य प्रदेश के विदिशा जिले के गुलाबगंज में अचानक तीन मंजिला मकान ढहने से हड़कंप मच गया है. बिल्डिंग में पांच लोगों के दबे जाने की आशंका है, सूचना मिलते ही राहत एवं बचाव दल मौके पर पहुंच गया है. घटना विदिशा के गुलाबगंज की है जहां एक तीन मंजिला मकान अचानक गिर गया. इस दौरान पांच लोगों के दबे होने की आशंका बताई जा रही है. बिल्डिंग गिरते ही आसपास अफरातफरी मच गई. लोग इधर-उधर दौड़कर भागने लगे. इसके बाद लोगों ने राहत एवं बचाव कार्य शुरू कर दिया. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस भी मौके पर पहुंच गई. पुलिस के जवान भी राहत एवं बचाव में लग गए हैं. बताया जा रहा है कि बिल्डिंग काफी पुरानी हो चुकी थी और बारिश के चलते बिल्डिंग गिर गई. हालांकि मौके पर पहुंची पुलिस घटना की जांच कर रही है और लोगों को बाहर निकालने का काम किया जा रहा है.