भोपाल, मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान सोमवार 30 जुलाई को शिवपुरी जिले में लोअर ओर वृहद सिंचाई परियोजना का शिलान्यास करेंगे। इस परियोजना से शिवपुरी और दतिया जिले के कुल 343 ग्रामों में बेहतर सिंचाई सुविधा उपलब्ध करवाई जा सकेगी। जनसम्पर्कए जल संसाधन और संसदीय कार्य मंत्री डॉण् नरोत्तम मिश्र ने बताया कि इस परियोजना से कुल एक लाख 10 हजार 400 हेक्टेयर क्षेत्र अर्थात करीब पौने तीन लाख एकड़ में सिंचाई होगी। भूमिगत पाइप लाइन में उच्च दाब प्रवाहित कर सूक्ष्म सिंचाई पद्धति से सिंचाई प्रस्तावित है। कार्यक्रम में खेल मंत्री श्रीमती यशोधरा राजे सिंधियाए स्वास्थ्य मंत्री श्री रूस्तम सिंहए सांसद श्री ज्योतिरादित्य सिंधिया और विधायक श्री केण्पीण्सिंह भी उपस्थित रहेंगे। शिवपुरी जिले के पिछोर में छत्रसाल स्टेडियम में पूर्वान्ह में शिलान्यास कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है।

मंत्री डॉण् नरोत्तम मिश्र ने बताया कि लोअर ओर वृहद सिंचाई परियोजना का मुख्य बांध स्थल बामौरकलांए खनियाधाना से 25 और चंदेरी से 20 किलोमीटर की दूरी पर है। अशोकनगर जिले की सीमा से बहने वाली बेतवा नदी की सहायक ओर नदी पर बांध का निर्माण होगा। परियोजना की कुल लागत 2208ण्03 करोड़ है। बांध का उच्चतम स्तर 383 मीटर रहेगा। इसकी पूर्ण जल ग्रहण क्षमता 371ण्80 मिण्घण्मीण् रहेगी। जल ग्रहण क्षेत्र 1843 वर्ग किलो मीटर रहेगा। बांध की कुल लम्बाई 2070 मीटर रहेगी। इसके कुल सात द्वार रहेंगे। बांध निर्माण से 12 ग्राम की 2690 हेक्टेयर भूमि डूब क्षेत्र में आएगी। लगभग एक हजार परिवार विस्थापित होंगेए जिन्हें निकटवर्ती ग्रामों में बसाने की योजना है। सिंचाई सुविधा उपलब्ध करवाने के लिए सिंचित क्षेत्र को दो भागों में विभाजित किया गया है। कुल 60 हजार 400 हेक्टेयर में जल का उद्वहन कर सिंचाई प्रस्तावित है। जल उद्वहन के लिए अधिकतम 19ण्44 मेगावाट विद्युत उर्जा का प्रावधान रखा गया है। शेष क्षेत्रफल 50 हजार हेक्टेयर में भूमिगत पाइप लाइन में जल प्रवाहित कर सिंचाई की जाएगी। परियोजना के निर्माण से शिवपुरी और दतिया जिले के चार विधानसभा क्षेत्रों पिछोरए शिवपुरीए करैरा और दतिया में सिंचाई प्रस्तावित हैं।
मंत्री डॉ मिश्र ने किया स्थल निरीक्षण
मंत्री डॉण् नरोत्तम मिश्र ने आज प्रमुख जनप्रतिनिधियों और जल संसाधन विभाग के अपर मुख्य सचिव श्री आरण्एसण्जुलानिया और प्रशासनिक अधिकारियों के साथ परियोजना के बांध स्थल और शिलान्यास कार्यक्रम स्थल पहुँचकर तैयारियां देखीं।