कान्हा में मिला बाघिन का शव
बाघिन को मार कर खा गया बाघ
Syed Javed Ali
मंडला - कान्हा टाइगर रिज़र्व में एक मादा बाघ का शव मिलने का मामला सामने आया है। क्षेत्रीय अमले को गश्ती के दौरान बाघिन मृत अवस्था में मिली, जिसकी उम्र लगभग 4 वर्ष बताई जा रही है। बाघिन का शव किसली परीक्षेत्र के खटिया बीट कक्ष क्रमांक 633 में मिला है। घटना की जानकारी लगते ही पार्क के आलाधिकारी मौके पर पहुंचे।
कान्हा टाइगर रिज़र्व के एसडीओ सुधीर मिश्रा ने बताया कि घटनास्थल के आसपास के क्षेत्र की तफ्तीश में कोई संदिग्ध वस्तु नहीं मिली। डॉग स्कॉड को भी सर्चिंग के दौरान कोई संदिग्ध चीज़ नहीं मिली। मौके से बाघिन के किसी अन्य बाग से आपस में लड़ने एवं घसीटने के निशान मिले। मृत्य बाघिन के गले में दांत के गहरे निशान और शरीर में मिले नाखून के निशान मिले। मृत बाघिन के आधे से ज्यादा भाग को अन्य भाग्य द्वारा खा लिया गया था। बाघिन के शव को करीब 24 घंटे पुराना बताया जा रहा है। राष्ट्रीय बाघ संरक्षण प्राधिकरण नई दिल्ली, डब्लूडब्लूएफ इंडिया के प्रतिनिधि, फील्ड डायरेक्टर कान्हा टाइगर रिज़र्व और वन्य प्राणी चिकित्सक की उपस्थिति में पोस्टमार्टम कर शव को जलाकर नष्ट किया गया।