सड़क,पानी एवं बिजली की नही है सुविधा
राजस्व विभाग की भी है मिलीभगत
abdul rahman
सारनी। ग्राम पंचायत सलैया एवं बगडोना क्षेत्र मे कालोनी बनाने एवं प्लाट बेचने का गौरखधंधा जोरो पर चल रहा है। प्रापर्टी बोकर टीएनसीपी विभाग के अधिकारी को पैसा देकर प्रमाण पत्र हासिल कर रहे है।
[caption id="attachment_6" align="aligncenter" width="353"]

bhavtarini[/caption]
टीएनसीपी की मंजूरी बताकर खेती की जमीन पर प्लाट काटने का काम खुलेआम चल रहा है। कालोनी बनाने एवं प्लाट बेचने वालो ने बकायदा अपने गेट एवं बड़े बड़े होडिंग लगाए है। जिसमे टीएनसीपी से अनुमति होने के प्रमाण दिए है। बताया जाता है कि सलैया के पास प्रापर्टी बोकर ग्राहको को टीएनसीपी की मंजूरी एवं एरिये को पुर्ण डेव्हलप बताकर धड़ल्ले से प्लाट बेचने मे लगे है। शिवसेना के जिला अध्यक्ष विनोद जगताप ने कहा कि अवैध रूप से कालोनी बनाने एवं प्लाट बेचने वाले बोकरो को राजस्व विभाग ने पुरी छूट दे रखी है। जिसकी वजह से प्लाट खरीदने वालो को सड़क,पानी एवं बिजली की सुविधा नही होने से परेशानी हो रही है। श्री जगताप ने कहा कि प्लाट ब्रिकी जमीन पर प्रर्याप्त सुविधा नही होने के बाद भी टीएनसीपी ने प्रमाण पत्र जारी किस आधार पर किया है। गौरतलब है कि सलैया ग्राम पंचायत मे करीबन आधा दर्जन प्रापर्टी बोक्रर प्लाट की बिक्री धड़ल्ले से की जा रही है। प्लाट खरीदने वाले सेवानिवृत कामगारो को राजस्व एवं टीएनसीपी की मंजूरी बताकर खुलेआम ठगा जा रहा है। उपरोक्त क्लोनाइजर के द्वारा प्लाट खरीदने वालो को सड़क पानी एवं बिजली की सुविधा का झांसा भी दिया जा रहा है। शिवसेना की जिला इकाई ने जिला कलेक्टर को पत्र लिखकर क्षेत्र के सभी क्लोनाइजर पर कार्रवाही की मांग की है।