कुछ आसान ब्यूटी हैक अजमाएं और अपने मेकअप को सुरक्षित और टिकाऊ बनाएं

कुछ आसान ब्यूटी हैक अजमाएं और अपने मेकअप को सुरक्षित और टिकाऊ बनाएं
अधिकांश महिलाओं की स्किन काफी ऑयली होती है। ऐसी स्किन पर मेकअप लंबे समय तक नहीं टिक पाता है। इसके अलावा त्वचा पर ब्यूटी प्रोडक्ट की परतें भी जम जाती हैं, जिससे चेहरा काफी खराब नजर आता है। कुछ आसान से ब्यूटी हैक आजमाकर मेकअप को सुरक्षित और टिकाऊ बनाया जा सकता है। आपने कोरियाई ब्यूटी के बारे में जरूर सुना होगा। इनके पास हर सौंदर्य समस्या का समाधान मौजूद है। हम बात कर रहे हैं कोरियन ब्यूटी हैक 'जाम्सू टेक्निक' की। यह तकनीक ऑयली स्किन के लिए वरदान मानी जाती है। आइए जानते हैं जाम्सू टेक्निक और इसके फायदे के बारे में। जाम्सू एक कोरियन शब्द है जिसका अर्थ है 'आपस में मिल जाना'। यह बहुत पॉपुलर कोरियन हैक है। यह मेकअप को न सिर्फ अधिक देर तक टिकने में मदद करती है बल्कि स्किन को ड्राई किए बिना मैट इफेक्ट देती है। गर्मियों के मौसम में यह टेक्निक काफी असरदार होती है। इससे उमस भरे मौसम में भी आपका मेकअप लंबे समय तक खराब नहीं होता है। कैसे काम करती है जाम्सू टेक्निक? सबसे पहले अपने चेहरे को किसी अच्छे क्लींजर या टोनर से साफ करें। अपने चेहरे पर फाउंडेशन या कंसीलर लगाएं। फाउंडेशन के ऊपर फेस पाउडर लगाएं। इसके बाद अपने चेहरे को बर्फ के पानी में 10 से 15 मिनट तक डुबोएं और फिर टॉवेल से चेहरे को अच्छी तरह पोछें। बर्फ का पानी स्किन के पोर्स को छोटा कर देता है। जिससे फाउंडेशन आपकी त्वचा में मिक्स हो जाता है। इस तरह मेकअप के लिए एक परफेक्ट बेस तैयार हो जाता है। इन बातों का रखें ध्यान फाउंडेशन या कंसीलर लगाने से पहले अपने चेहरे को अच्छी तरह मॉश्चराइज करें। ब्यूटी ब्लेंडर से इसे अच्छी तरह ब्लेंड करें और चेहरे पर फ्लफी ब्रश से पाउडर लगाएं। जब आपका बेस मेकअप तैयार हो जाए तब जाम्सू टेक्निक का यूज करें। एक बड़े कटोरे में बर्फ का पानी भरें और अपने चेहरे को डुबोएं। अपने बाल को बांध लें ताकि बाल चेहरे पर न आए। अपने चेहरे को 15 सेकेंड से ज्यादा पानी में न डुबोएं। इससे स्किन काफी ड्राई हो सकती है। अगर आपकी स्किन पहले से ही ड्राई है, तो अपने चेहरे को अधिक समय तक पानी में न डुबोएं। मेकअप को लंबे समय तक बरकरार रखने के लिए कोरियन हैक बहुत पॉपुलर है। यदि आपकी स्किन ऑयली है, तो घबराएं नहीं, जाम्सू तकनीक अपनाएं और अपने मेकअप को सुरक्षित रखें