UP TET 2018 परीक्षा का रिजल्ट घोषित

UP TET 2018 परीक्षा का रिजल्ट घोषित

लखनऊ
यूपीटीईटू की परीक्षा देने वालों के लिए एक बड़ी खबर है। उत्तर प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा (UPTET) प्राथमिक का परिणाम मंगलवार देर रात जारी कर दिया गया है।  

उत्तर कुंजी (UPTET Answer key) जारी होने के बाद, उम्मीदवारों को 23 या 24 नवंबर, 2018 तक अपनी आपत्तियों को सामने रखने का मौका दिया गया था। आपत्तियों के बाद, यूपी बोर्ड ने 30 नवंबर, 2018 को UPTET 2018 की अंतिम उत्तर कुंजी प्रकाशित की।अब परीक्षा के अंतिम परिणाम यूपी बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर प्रकाशित हो गए हैं।

 
उच्च प्राथमिक स्तर के तीन उत्तरों में संशोधन कर संशोधित आंसर की जारी की गई है। असंतुष्ट अभ्यर्थी 12 विवादित प्रश्नों पर साक्ष्य जुटाकर हाईकोर्ट में याचिका करने जा रहे हैं। upbasiceduboard.gov.in पर जाकर फाइनल आंसर की देख सकते हैं।  

टीईटी परीक्षा में शामिल हुए थे 16,73,126 अभ्यर्थी
बता दें कि 18 नवंबर को यह परीक्षा पूरे प्रदेश में दो पालियों में हुई थी। दोनों पालियों में 17,83,716 परीक्षार्थियों को परीक्षा देनी थी। इनमें से 16,73,126 यानी 93.80 प्रतिशत परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल हुए थे जबकि 1,10,590 अनुपस्थित थे। प्राथमिक स्तर की परीक्षा में 11,70,786 परीक्षार्थियों में से 11,01,710 यानी 94.1 प्रतिशत तथा उच्च प्राथमिक स्तर की परीक्षा में 6,12,930 परीक्षार्थियों में से 5,71,416 यानी 93.22 प्रतिशत परीक्षार्थी शामिल हुए थे।