भारत सरकार के डिप्टी सेक्रेटरी संकेत भोंडवे करेंगे कोरबा के ग्रामों का दौरा, जानेंगे जमीनी हकीकत

कोरबा, ग्राम स्वराज अभियान के द्वितीय चरण अंतर्गत ग्रामों की माॅनिटरिंग करने हेतु भारत सरकार के डिप्टी सेक्रेटरी संकेत भोंडवे (आई.ए.एस.), 12 से 14 जुलाई तक कोरबा जिले के प्रवास पर रहेंगे। Visit to the villages of Korba, Bhandwesh will see the Deputy Secretary of the Government of India, Know the Reality of the Landभारत सरकार के डिप्टी सेक्रेटरी श्री भोंडवे विभागीय अधिकारियों की बैठक लेंगे एवं ग्राम स्वराज अभियान अंतर्गत जिले के विभिन्न ग्रामों का भ्रमण कर संचालित सात योजनाओं के क्रियान्वयन की समीक्षा करेंगे। डिप्टी सेक्रेटरी श्री भोंडवे ग्राम स्वराज अभियान अंतर्गत संचालित भारत सरकार की सात महत्वाकांक्षी योजनाओं- प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना, सौभाग्य- प्रधानमंत्री सहज बिजली हर घर योजना, उजाला योजना, प्रधानमंत्री जनधन योजना, प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना, प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना एवं मिशन इन्द्रधनुष के साथ कृषि, शिक्षा, स्वास्थ्य, कौशल विकास, पोषण योजनाओं के तहत् तथा विशेष रूप से दिव्यांगों, महिलाओं एवं वन अधिकार पटटा सहित समस्त पात्र हितग्राहियों को लाभान्वित किये जा रहे योजनाओं से संबंधित विभागों के अधिकारियों की बैठक लेंगे। ग्राम स्वराज अभियान के नोडल अधिकारी सतीश प्रकाश सिंह ने बताया कि कलेक्टर मो.अब्दुल हक के मार्गदर्शन एवं सीईओ जिला पंचायत इन्द्रजीत सिंह चन्द्रवाल के निर्देशन में संचालित ग्राम स्वराज अभियान के द्वितीय चरण अंतर्गत कोरबा जिले के एक हजार से अधिक आबादी वाले 288 ग्रामों में भारत सरकार की सात महत्वाकाक्षी योजनाओं के तहत् समस्त पात्र हितग्राहियों को 15 अगस्त तक लाभान्वित कर पूर्ण आच्छादित किया जाना है। भारत सरकार के अधिकारियों द्वारा इन योजनाओं के सुचारू क्रियान्वयन की जानकारी ली जावेगी। विभागीय योजनाओं की जमीनी हकीकत जानने भारत सरकार के डिप्टी सेक्रेटरी संकेत भोड़वे (आई.ए.एस.) तथा अण्डर सेके्रटरी के.पी.नायर द्वारा ग्राम भ्रमण कर योजनाओं की समीक्षा की जावेगी तथा ग्रामों के हितग्राहियों से रूबरू होंगे।