Vivo V9 स्मार्टफोन की कीमत में 2,000 रुपये की कटौती, जानें नया दाम
![](http://wordpress-363015-1129831.cloudwaysapps.com/wp-content/uploads/2018/07/2-7.jpg)
Vivo ने अपने मिड-रेंज स्मार्टफोन वीवो वी9 की कीमत में 2,000 रुपये की कटौती कर दी है। Vivo V9 को 22,990 रुपये में लॉन्च किया गया था और अब कटौती के बाद इसकी कीमत 20,990 रुपये रह गई है। मुंबई के रिटेलर महेश टेलिकॉम ने गुरुवार को वीवो के हैंडसेट में कटौती की जानकारी सबसे पहले ट्वीट कर दी। हालांकि, अभी तक वीवो ने आधिकारिक तौर पर इस बारे में कोई पुष्टि नहीं की है।
याद दिला दें कि भारत में वीवो वी9 स्मार्टफोन को मार्च 2018 में लॉन्च किया गया था। भारत से बाहर दूसरे बाज़ारों में फोन का एक और वेरियंट लॉन्च किया गया है, लेकिन भारत में वीवो वी9 का सिर्फ एक ही वेरियंट ही उपलब्ध है। वीवो वी9 स्मार्टफोन को 20,990 रुपये की नई कीमत के साथ ई-कॉमर्स साइट जैसे ऐमज़ॉन, फ्लिपकार्ट, पेटीएम मॉल और वीवो ई-स्टोर पर लिस्ट कर दिया गया है। जहां ऑनलाइन प्लैटफॉर्म पर फोन नई कीमत के साथ उपलब्ध है, लेकिन सभी सेलर्स फोन पर छूट देने का दावा कर रहे हैं।
वीवो वी9 के फीचर्स और स्पेसिफिकेशंस
वीवो वी9 ऐंड्रॉयड 8.1 ओरियो आधारित फनटच ओएस 4.0 पर चलता है। इस फोन में 6.3 इंच फुल एचडी+ (1080x2280 pixels) इन-सेल आईपीएस फुलव्यू डिस्प्ले पैनल है जिसका आस्पेक्ट रेशियो 19:9 है। फोन में ऑक्टा-कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 626 प्रोसेसर और 4 जीबी रैम है। स्टोरेज की बात करें तो, वीवो वी9 में 64 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज है जिसे 256 जीबी तक के माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए बढ़ा सकते हैं।
इसस स्मार्टफोन में वर्टिकल ड्यूल रियर कैमरा सेटअप है जो 16 मेगापिक्सल व 5 मेगापिक्सल इमेज सेंसर से लैस है। रियर कैमरे में अल्ट्रा एचडीआर मोड है यानी एक साथ तीन तस्वीरें खींची जा सकती हैं। रियर कैमरे से एआई तकनीक के जरिए तस्वीरों की क्वालिटी बेहतर होने का दावा किया गया है। कंपनी के मुताबिक फोन में एआई बोकेह इफेक्ट है। फोन में 24 मेगापिक्सल का एक फ्रंट कैमरा है जो पोर्ट्रेट मोड के साथ-साथ एआर स्टिकर्स और फेस ब्यूटी जैसे मोड सपॉर्ट करता है। कंपनी का कहना है कि ये फीचर्स हजारों यूज़र्स से मिले फीडबैक के बाद दिए गए हैं। फ्रंट कैमरे के लिए फेस 2.0 फीचर दिया है जिससे फोन को अनलॉक करने के साथ ही ऐप को भी अनलॉक किया जा सकता है।
वीवो वी9 में एफएम रेडियो, 4जी एलटीई, ड्यूल-बैंड वाई-फाई, ब्लूटूथ 4.2, जीपीएस/ए-जीपीएस और माइक्रो-यूएसबी (यूएसबी ओटीजी के साथ) जैसे फीचर्स दिए गए हैं। फोन का डाइमेंशन 154.81x75.03x7.89 मिलीमीटर और वज़न 150 ग्राम है।