आंधी-तूफान के कारण 7 स्थानों पर बिजली तार पर गिरे पेड़ बिजली ठप

बिलासपुर 
 द्रोणिका के असर से बुधवार को भी दोपहर बाद जोरदार बारिश हुई। मंगलवार की तरह ही दोपहर 3.30 बजे तक मौसम एकदम सामान्य था और अच्छी धूप खिली थी। लेकिन अचानक दोपहर बाद मौसम ने करवट बदली, तेज हवाएं चलने लगीं और बारिश के साथ ओले गिरे। कुछ स्थानों पर पेड़ गिरने व तार टूटने से शहर में बिजली आपूर्ति घंटों ठप रही। बुधवार को दोपहर बाद मौसम बदलने से शहर के अधिकांश इलाकों में दिन में ही अंधेरा छा गया। कुछ देर की बारिश में 1.6 मिलीमीटर पानी आसमान से बरस पड़ा। जेठ के दूसरे दिन मौसम के ऐसे तेवर की संभावना किसी ने नहीं की थी। इस दौरान हवा की रफ्तार 8 किलोमीटर प्रति घंटे रही।

 अधिकतम तापमान गिरकर 39 डिग्री और न्यूनतम तापमान 25 पर आ गया। मौसम विभाग ने चेतावनी जारी की है, कि शुक्रवार तक ऐसी ही स्थिति रहेगी। शनिवार से सामान्य मौसम की संभावना जताई गई है। आंधी तूफान की वजह से बुधवार को भी कई स्थानों पर पेड़ गिरे, शाम 4 बजे से साढ़े 3 घंटे तक बिजली आपूर्ति ठप हो गई। इधर शाम 5 बजे शुरू होने वाले पेयजल की आपूर्ति रात 8 बजे के बाद शुरू हो सकी। बिजली बंद होने के कारण वार्डो के पंप भी बंद रहा। टंकियां भर नहीं पाई थीं। नगर निगम के जल विभाग के प्रभारी अजय श्रीवासन ने बताया मंगलवार को 4 घंटे बिजली बंद होने के कारण पानी सप्लाई ठप रही। वहीं बुधवार को डेढ़ से दो घंटे बिजली बंद होने के कारण देर से पानी सप्लाई की गई।

यहां गिरे पेड़, बिजली आपूर्ति रही बाधित
नेहरू में नगर नगर निगम के सामुदायिक भवन के पास बिजली पोल पर पेड़ गिरने के कारण तार टूट गया। 
पारिजात कालोनी गजानंद मंदिर के पास 11 केवीए विद्युत लाइन पर पेड़ गिर गया, विद्युत आपूर्ति ठप रही।
स्वीमिंग पूल के बाजू गली में पंप हाउस जाने वाले मार्ग में 11 केवीए विद्युत लाइप पर पेड़ गिरा। 
सर्किट हाउस के पीछे गली में नीम का बड़ा पेड़ ट्रांसफार्मर पर गिर गया। 
नेहरू चौक डीजे बंगला के पास एलटी लाइन पर पेड़ गिरा। 
जतियापारा रोड के पास बिजली लाइन पर पेड़ गिरा।

दो स्थानों पर गंदे पानी सप्लाई-तेलीपारा मसानगंज सहित कई क्षेत्रों में पाइप लाइन में लीकेज की वजह से में गंदा पानी मिलने की शिकायतें आईं। जल विभाग प्रभारी अजय श्रीवासन ने बताया दोनों जगहों पर नाली निर्माण किया जा रहा है। इस वजह से पाइप लाइन क्षतिग्रस्त हो गई है।