गरीब किसानों के खाते में सीधे बोनस देंगे - शिवराज सिंह चौहान

गरीब किसानों के खाते में सीधे बोनस देंगे - शिवराज सिंह चौहान

गरीब किसानों के खाते में सीधे बोनस देंगे - शिवराज सिंह चौहान

ग्रामसभा को मजबूत कर पंचायतों को स्वलम्बी बनाऐंगे

जनकल्याण में भाजपा सरकार समर्पि

will-give-bonus-directly-to-the-poor-farmers-account-shivraj-singh-chauhan Syed Sikandar Ali मण्डला - जब देश प्रदेश मे चुनाव होते तब ही कांग्रेस को किसान गरीब याद आते है जिस राहुल बाबा को धान की बाली कैसे लगती है यह पता नहीं वो भी आज किसान की बात करने लगे है राहुल गांधी मंडला आकर दुनिया भर की बात की परन्तु मण्डला के किसान, आदिवासी की बात नहीं की वो एक कांग्रेस के कन्फ्यूज अध्यक्ष है। उक्त आशय के उदगार मण्डला में मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने भाजपा प्रत्याशी देवसिंह सैयाम शिवराज शाह शिवाभैया, रामप्यारे कुलस्ते के पक्ष में चुनाव रैली में व्यक्त किये। उन्होने तीनों प्रत्याशी को विजयी बनाने का जनता से आर्शीवाद मांगा। श्री चौहान ने कहा भाजपा सरकार प्रदेश के जनकल्याण के लिए समर्पित है इस लिए प्रदेश के छोटे गरीब किसान जो अपनी फसल मंडी या खरीदी केन्द्र तक बेचने नहीं पहुंच सकते अब उनके खाते में सीधे बोनस देने व्यावस्था होगी ग्राम सभाओं को मजबूत कर स्वलम्बी बनाया जायगा मध्यप्रदेश की धरती में 41 लाख हेक्टेयर सिंचाई का रकवा बढ़ा कर दो गुना तक करेंगे ताकि हर किसान को सिंचाई सुविधा मिल सके। हम विकास करते है कांग्रेस को गुस्सा आता है - मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कांग्रेस पर तंज करते हुए कहा कि हम किसान को बोनस, बच्चों को लेपटॉप मोबाइल साइकिल, गरीबों को घर शहर गांव में अच्छी सड़के, 24 घंटे बिजली गरीबो के बिजली बिल माफ किसानों को शून्य प्रतिशत पर ऋण, मातृशक्ति और बहनों के हित में काम करते है तो कांग्रेस को गुस्सा आता है प्रदेश के जनकल्याण और विकास के कामों में कांग्रेस को गुस्सा आता है। कांग्रेस का वचनपत्र में सिर्फ झूठे वायदे -will-give-bonus-directly-to-the-poor-farmers-account-shivraj-singh-chauhan मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि मै जनता की सेवा के लिए जागता हूं तो कांग्रेसी नेता मेरे कारण सोते नही उन्होने कहा कि सत्ता से दूर रहते हुए कांग्रेस को सिर्फ कुर्सी दिख रही इसलिए झूठे वायदे भ्रम फैलाकर जनता को गुमराह कर रहे हैं कांगेस को चुनाव के समय में ही सब याद आते हैं 54 साल प्रदेश में सत्ता में रहते हुए म.प्र. को उन्होने बीमारू राज्य बना दिया था हमने 15 साल में विकाशील राज्य बना कर अब प्रदेश को समृ़़द्ध म.प्र. बनाऐंगे प्रदेश के विकास में नई इबारत लिखेंगे। will-give-bonus-directly-to-the-poor-farmers-account-shivraj-singh-chauhan शिक्षा रोजगार पहली प्राथमिकता - मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि हर वर्ग के पढ़ने वाले छात्र की मेडिकल आइ आई टी लॉ इंजिनिरिंग की पढ़ाई की फीस उनके मामा शिवराज देंगे, 12 वी में अच्छे नम्बर से पास होने पर बेटियों को स्कूटी दी जायगी और प्रदेश के युवाओ को रोजगार भी दिया जायेगा। बिछिया विंधान सभा के घुघरी बिछिया मवई क्षेत्र सहित मण्डला निवास में विकास के काम में कोई कमी नहीं रहने देंगे। देवसिंह शिवराज रामप्यारे ने जनता से मांगा आर्शीवाद - मंडला विधानसभा के देवसिंह सैयाम, बिछिया से शिवराज शाह, निवास से रामप्यारे कुलस्ते ने चुनावी जनसभा में उपस्थित मतदाताओं से अपने उद्बोधन के दौरान विजयी बनाने आर्शीवाद मांगा। इस अवसर पर सांसद फग्गन सिंह कुलस्ते, राज्यसभा सांसद संपतिया उयके, जिलाध्यक्ष रतन ठाकुर, नगर अध्यक्ष जयदत्त झा, जिला मंत्री भगवती श्रीधर ने भी सम्बोधित किया। कार्यक्रम का संचालन जिला महामंत्री प्रफुल्ल मिश्रा ने किया।