रिटर्निंग ऑफिसरों और सहायक रिटर्निंग अधिकारियों के लिए हुई लिखित परीक्षा

प्रदेष के 85 रिटर्निंग ऑफिसर और 195 सहायक रिटर्निंग अधिकारी परीक्षा में शामिल हुए

अम्बिकापुर चुनाव आयोग के निर्देश पर आज छत्तीसगढ़ राज्य के रिटर्निंग आफिसरों और सहायक रिटर्निंग आफिसरों के लिए सर्टिफिकेशन कोर्स पर आधारित लिखित परीक्षा का आयोजन किया गया। परीक्षा में 85 रिटर्निंग आफिसर और 195 सहायक रिटर्निंग अधिकारी शामिल हुए। इनमें रिटर्निंग अधिकारी के रूप में 24 जिलों के कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी भी शामिल थे। जो रिटर्निंग एवं सहायक रिटर्निंग अधिकारी किन्हीं कारणों से आज की परीक्षा में शामिल नहीं हुए उनके लिए बाद में परीक्षा आयोजित की जाएगी। Written Examination for Returning Officers and Assistant Returning Officersछत्तीसगढ़ के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी श्री सुब्रत साहू ने आज बताया कि परीक्षा राज्य के तीन संभागीय मुख्यालयों -रायपुर, बिलासपुर और जगदलपुर में सफलतापूर्वक आयोजित की गई। निकट भविष्य में छत्तीसगढ़ मध्यप्रदेश, राजस्थान और मिजोरम विधानसभाओं के आम चुनाव होने वाले हैं। इन चारों राज्यों में छत्तीसगढ़ पहला राज्य हैं, जहां यह परीक्षा सबसे पहले आयोजित की गई। श्री सुब्रत साहू ने बताया कि बिलासपुर और सरगुजा संभाग के जिलों से संबंधित अधिकारियों के लिए परीक्षा का आयोजन संभागीय मुख्यालय बिलासपुर के डिग्री गर्ल्स कॉलेज में किया गया। दुर्ग और रायपुर संभाग के अधिकारियों के लिए रायपुर स्थित राज्य शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण केन्द्र (एससीआरटी) को परीक्षा केन्द्र बनाया गया था। बस्तर संभाग के जिलों के अधिकारियों के लिए परीक्षा संभागीय मुख्यालय जगदलपुर स्थित कलेक्टोरेट में आयोजित की गई। उन्होंने बताया कि परीक्षा के लिए तीस मिनट का समय निर्धारित किया गया था। प्रश्नपत्र भारत निर्वाचन आयोग द्वारा भेजे गये थे। संबंधित राजस्व संभाग के आयुक्त निर्धारित परीक्षा केन्द्रों के केन्द्राध्यक्ष थे। भारत निर्वाचन आयोग के पर्यवेक्षक परीक्षा के दौरान विशेष रूप से उपस्थित थे। परीक्षा के सफल एवं शांतिपूर्ण संचालन हेतु सुरक्षा के व्यापक इंतजाम भी सुनिष्चित किए गए थे। परीक्षा के पश्चात् मूल्यांकन कार्य पृथक से किया जा रहा है। परीक्षा भारत निर्वाचन आयोग के निर्देषानुसार सफलतापूर्वक ढंग से सम्पन्न कराई गई