Xiaomi से लेकर Sony तक, ये हैं 30,000 से कम की 6 स्मार्ट TV

Xiaomi से लेकर Sony तक, ये हैं 30,000 से कम की 6 स्मार्ट TV

फ्लिपकार्ट की बिग शॉपिंग डे सेल शुरू हो चुकी हैं। 8 दिसंबर तक चलने वाली इस सेल में स्मार्ट टीवी काफी किफायती दाम में मिल रहे हैं। ऐसे में अगर आप कम बजट में स्मार्ट टीवी खरीदने की सोच रहे हैं, तो आपके लिए एक अच्छा मौका है। आज यहां हम आपको बता रहे हैं 6 ऐसी स्मार्ट टीवी के बारे में जिन्हें आप इस सेल में 30,000 रुपये से कम में खरीद सकते हैं।

Sony R202F 80cm (32-inch)
Sony R202F 80cm (32-inch) टीवी पर 22 फीसदी की छूट दी जा रही है, जिसके बाद यह 19,999 रुपये में उपलब्ध है। यह टीवी 1366X768 HD रेडी रेजॉलूशन और 20W स्पीकर आउटपुट के साथ आती है।

Mi LED smart TV 4A 80 cm (32-inch)
फ्लिपकार्ट की सेल में Mi LED smart TV 4A पर 12 पर्सेंट का डिस्काउंट दिया जा रहा है, जिसके बाद यह 13,999 रुपये में उपलब्ध है। 20W के स्पीकर आउटपुट के साथ आने वाली इस स्मार्ट टीवी का रेजॉलूशन 1366x768 HD है। सेल में यह नो कॉस्ट ईएमआई ऑप्शन के साथ भी मौजूद है।

Samsung 80cm (32-inch)
सैमसंग 80cm का HD ready LED TV (32J4003) वाला मॉडल 48 फीसदी के डिस्काउंट के साथ मिल रहा है। इसे 14,999 रुपये में खरीदा जा सकता है। इसमें 1366x768 HD रेजॉलूशन, 10W स्पीकर आउटपुट और 60 Hz रिफ्रेश रेट है।

LG Smart 80 cm (32-inch)
35 फीसदी की छूट के साथ एलजी स्मार्ट टीवी का यह मॉडल 12,999 रुपये में उपलब्ध है। इसमें 1366x768 HD रेजॉलूशन, 20W स्पीकर आउटपुट और 60 Hz रिफ्रेश रेट है।

Thomson B9 Pro 80cm (32-inch)
थॉमसन B9 Pro HD रेडी एलईडी स्मार्ट टीवी के 32M3277/32M3277 PRO मॉडल पर 26 फीसदी की छूट दी जा रही है, जिसके बाद यह 12,499 रुपये में उपलब्ध है।