अंनत कुमार को श्रद्धांजलि देने जाएंगे मोदी, मंगलवार को होगा अंतिम संस्कार

अंनत कुमार को श्रद्धांजलि देने जाएंगे मोदी, मंगलवार को होगा अंतिम संस्कार

बेंगलुरु 
केंद्रीय मंत्री अनंत कुमार के असमय निधन से भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) में शोक की लहर है। कर्नाटक सरकार ने तीन दिन के राजकीय शोक का ऐलान किया है। इस बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी उन्हें श्रद्धांजलि देने के लिए बेंगलुरु जाने वाले हैं। वहीं मंगलवार को उनके पार्थिव शरीर का अंतिम संस्कार किया जाएगा।  

बता दें कि 59 साल के अनंत कुमार कैंसर से पीड़ित थे। दक्षिण भारतीय राज्य कर्नाटक में बीजेपी को मजबूत करने वाले नेताओं में वह शुमार थे। वाजपेयी सरकार में वह कैबिनेट के सबसे युवा सदस्य थे। सोमवार रात को पीएम उन्हें श्रद्धासुमन अर्पित करने के लिए बेंगलुरु जा रहे हैं। इस बीच बीजेपी की कर्नाटक इकाई ने कहा है कि अनंत कुमार का अंतिम संस्कार मंगलवार दोपहर किया जाएगा। बीजेपी के प्रदेश महासचिव एन रवि कुमार ने एक बयान में कहा कि कुमार के पार्थिव शरीर को सोमवार दिन भर बसवानागुड़ी स्थित उनके आवास पर रखा जाएगा। 

रवि कुमार ने बताया कि मंगलवार को सुबह आठ बजे अनंत कुमार के पार्थिव शरीर को मल्लेश्वरम स्थित बीजेपी के प्रदेश कार्यालय, जगन्नाथ भवन ले जाया जाएगा, जहां पार्टी कार्यकर्ताओं एवं उनके समर्थकों द्वारा उन्हें श्रद्धांजलि दिए जाने की व्यवस्था की जाएगी। इसके बाद कुमार के पार्थिव शरीर को नैशनल कॉलेज ग्राउंड ले जाया जाएगा जहां आम लोग उन्हें श्रद्धांजलि दे सकेंगे। 

केंद्रीय मंत्री अनंत कुमार के बेंगलुरु स्थित आवास पर सोमवार को मातम पसरा हुआ है। उनके निधन से शोकाकुल लोग उन्हें श्रद्धांजलि देने के लिए बड़ी संख्या में पहुंच रहे हैं। बीजेपी नेता, रिश्तेदार, पारिवारिक मित्र, पार्टी कार्यकर्ता और अन्य लोग मिलनसारिता के लिए चर्चित, बेंगलुरु के सबसे प्रिय सांसद को श्रद्धांजलि देने के लिए कतार में खड़े नजर आए। राज्य सरकार ने अनंत कुमार के सम्मान में तीन दिन का राजकीय शोक और सोमवार को छुट्टी घोषित की। स्कूल एवं कॉलेज सोमवार को बंद रहे। 

कर्नाट के राज्यपाल वजुभाई वाला ने अनंत कुमार के शव पर पुष्पचक्र अर्पित कर श्रद्धांजलि दी। बीजेपी की प्रदेश इकाई के अध्यक्ष बी एस येदियुरप्पा, पूर्व उपमुख्यमंत्री आर अशोक, पूर्व मंत्री एस सुरेश कुमार और कई वरिष्ठ बीजेपी नेता और आरएसएस के पदाधिकारियों ने अनंत कुमार के निधन पर शोक जाहिर किया। अनंत कुमार ने बेंगलुरु साउथ लोकसभा सीट से छह बार जीत हासिल की। येदियुरप्पा ने कहा कि यह व्यक्तिगत नुकसान है और कुमार उनके मार्गदर्शक थे। कर्नाटक के मुख्यमंत्री एच डी कुमारस्वामी ने उन्हें मूल्यों पर चलने वाला नेता बताया, जिन्होंने सांसद एवं केंद्रीय मंत्री के तौर पर देश के विकास में अहम योगदान दिया। 

उपमुख्यमंत्री जी परमेश्वर ने अपने शोक संदेश में कहा कि कुमार उनके करीबी मित्र थे और उनका निधन उनके लिए निजी क्षति है। एआईसीसी महासचिव और कर्नाटक प्रभारी के सी वेणुगोपाल ने अनंत कुमार को एक असाधारण व्यक्तित्व बताते हुए कहा कि वह कुमार के निधन से दुखी हैं। कई नेताओं ने पार्टी विचारधाराओं से ऊपर उठते हुए कुमार के निधन पर शोक व्यक्त किया।