अंबेडकर अस्पताल में कोरोना संक्रमित महिला की मौत के बाद जेवर चोरी

रायपुर
अंबेडकर अस्पताल में कोरोना संक्रमित महिला की मौत के बाद उसके शरीर से जेवर चोरी होने की रिपोर्ट परजिनों ने मौदहापारा थाने में दर्ज कराई है।इस मामले में पुलिस का कहना है कि चूंकि मामला कोविड वार्ड से जुड़ा हुआ है इसलिए वे सावधानीपूर्वक इसकी जांच करेंगी।
मौदहापारा पुलिस थाना प्रभारी यदुमणी सिदार ने बताया कि अंबेडकर अस्पताल में पांच दिन पूर्व वृद्ध महिला तारा महाजन को इलाज के लिए भर्ती कराया गया था जहां उसकी रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद इलाज चल रहा था जहां कल उसकी इलाज के दौरान मौत हो गई। परिजनों को अस्पताल बुलाया गया और शव को ले जाने के लिए कहा गया, तभी परिजनों ने देखा कि मृतका के गले में सोने के जेवर नहीं है, जिसके बाद उन्होंने अस्पताल प्रबंधन से बातचीत की लेकिन प्रबंधन द्वारा कुछ भी जानकारी नहीं मिलने के बाद वे मौदहापारा थाने पहुंचे और इसकी शिकायत थानेदार से की। इस संबंध में मौदहापारा पुलिस ने मामला तो दर्ज कर लिया है पर उनका कहना था कि लेकिन यह अंबेडकर अस्पताल के कोविड वार्ड से जुड़ा मामला है इसलिए अभी इसकी सावधानी से जांच करेगी इसके बाद ही कुछ कहा जा सकता हैं।