अगले साल भुवनेश्वर करेगा एक हॉकी सीरीज फाइनल्स की मेजबानी
भुवनेश्वर
ओडिशा की राजधानी भुवनेश्वर अगले साल 6 से 16 जून तक हॉकी सीरीज के तीन फाइनल्स में से एक की मेजबानी करेगा। ओडिशा के खेल मंत्री चंद्र सारथी बेहड़ा ने अंतरराष्ट्रीय हॉकी महासंघ (एफआईएच) के अध्यक्ष नरिंदर बत्रा की मौजूदगी में बुधवार को इसकी घोषणा की। बेहड़ा ने कहा, ‘वर्ल्ड कप की सफल मेजबानी के बाद भुवनेश्वर फिर से अंतरराष्ट्रीय हॉकी का स्वागत करेगा, जब यहां अगले साल 6 जून से हॉकी सीरीज फाइनल्स की मेजबानी की जाएगी। यह हमारे लिए सम्मान की बात है।’
हॉकी सीरीज दो राउंड में होती है, ओपन और फाइनल्स में। एफआईएच रैंकिंग (9 जून 2017 तक) की 9 शीर्ष रैंकिंग की टीमें ओपन में नहीं खेलतीं, सीधे फाइनल्स के लिए क्वॉलिफाइ करती हैं। बाकी अन्य राष्ट्रीय टीमें हॉकी सीरीज ओपन में खेलती हैं जिसमें 8 क्षेत्रीय टूर्नमेंट होते हैं जिसमें प्रत्येक में 6 टीमें होंगी। इससे 15 टीमें हॉकी सीरीज ओपन से हॉकी सीरीज फाइनल्स के लिए क्वॉलिफाइ करेंगी जिससे फाइनल्स में कुल 24 टीमें हो जाएंगी।
ये टीमें तीन प्रतियोगिताओं में भाग लेंगी, जिसमें प्रत्येक में 8-8 टीमें होंगी। इसमें तीन स्वत: क्वॉलिफाइ करने वाली और 5 ओपन से फाइनल्स तक पहुंची टीमें होंगी। प्रत्येक फाइनल्स से दो शीर्ष टीमें ओलिंपिक क्वॉलिफिकेशन प्रतियोगिता के लिए क्वॉलिफाइ करेंगी।