अजीत जोगी को बड़ा झटका, ये 5 बड़े नेता आज थामेंगे सीएम भूपेश बघेल का हाथ

रायपुर
विधानसभा चुनाव के बाद से ही उनके बड़े नेता एक-एक कर के अजीत जोगी को झटका दे रहे हैं। इस बार बिल्हा से पूर्व विधायक और विधानसभा चुनाव में जोगी कांग्रेस के टिकट पर चुनाव लडऩे वाले सियाराम कौशिक, संतोष कौशिक, ब्रजेश साहू, चैतराम साहू और चंद्रभान बारमते कांग्रेस का आज हाथ थामेंगे। सभी नेता भूपेश बघेल की मौजूदगी में कांग्रेस में शामिल होंगे।
आज सीएम भूपेश मरवाही में किसान सम्मेलन में होंगे शामिल
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल आज मरवाही जाएंगे। यहां आयोजित किसान सम्मेलन में शामिल होंगे। इस किसान सम्मेलन में पूर्व सीएम अजीत जोगी के 5 बड़े नेता कांग्रेस में शामिल होने का ऐलान करेंगे। या फिर ये कहें कि आज इन पांच नेताओं की घर वापसी होगी। आपको बता दें कि पूर्व विधायक सियाराम कौशिश विधानसभा चुनाव लड़े थे। इसके अलावा अन्य नेताओं की अपने-अपने क्षेत्रों में अच्छी पकड़ है। ऐसे में लोकसभा चुनाव से पहले पार्टी छोड़कर कांग्रेस में शामिल होने से अजीत जोगी को बड़ा झटका लगा है।