मुंबई: लीलावती अस्पताल में भर्ती कराए गए जोगी

मुंबई: लीलावती अस्पताल में भर्ती कराए गए जोगी

रायपुर
छत्तीसगढ़ के पूर्व सीएम अजीत जोगी को सांस लेने में दिक्कत के बाद मुंबई के लीलावती अस्पताल में भर्ती कराया गया। हालांकि अब उनकी हालत में सुधार बताया जा रहा है। डॉक्टरों का कहना है कि उन्हें मामूली सा इंफेक्शन था जिससे अब राहत है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, अजीत जोगी 20 नवंबर को छत्तीसगढ़ में दूसरे चरण के मतदान के बाद ही मुंबई रवाना हो गए थे।

लीलावती अस्पताल के एक डॉक्टर ने बताया, 'उन्हें हल्का चेस्ट इंफेक्शन था। फिलहाल वह ठीक हैं और आज अस्पताल से डिस्चार्ज हो सकते हैं।' कहा जा रहा है कि छत्तीसगढ़ चुनाव के लिए लगातार चुनाव प्रचार करने के चलते वह बीमार पड़ गए थे। इससे पहले भी अजीत जोगी को 24 मई को सर्दी, खांसी, बुखार के कारण रायपुर के रामकृष्ण केयर हॉस्पिटल में भर्ती करवाया गया था। जहां उन्हें निमोनिया की पुष्टि हुई थी।

इसके बाद उन्हें दिल्ली के मेदांता अस्पताल रिफर किया गया था। इस बार छत्तीसगढ़ चुनाव में अजीत जोगी की पार्टी जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ (जे) ने बीएसपी के साथ गठबंधन में चुनाव लड़ा है। वह गठबंधन का प्रमुख चेहरा हैं इसलिए उन्होंने जमकर चुनाव प्रचार किया था।