अब एप से परखा जाएगा सड़क निर्माण, आंगनबाड़ी केंद्र की क्वालिटी 

अब एप से परखा जाएगा सड़क निर्माण, आंगनबाड़ी केंद्र की क्वालिटी 

भोपाल
राजधानी सहित प्रदेश में चल रहे गरीबों के आशियाने से लेकर सड़क निर्माण, आंगनबाड़ी केंद्र की क्वालिटी को मोबाइल एप के जरिए चेक किया जाएगा। इसके लिए ग्रामीण विकास विभाग ने जियो टेग मोबाइल एप लांच किया है। इसे लेकर काम शुरू हो गया है। एप से गरीबों के लिए बनाए जा रहे आशियानों के निर्माण की गति गुणवत्ता कैसी है। इसकी मॉनिटरिंग की जा रही है। इसके लिए रोजगार सहायक या पंचायत सचिव मौके पर पहुंचकर एप से निर्माण कार्य की फोटो क्लिक कर जिला पंचायत के पोर्टल पर डाउनलोड करेंगे। जितना काम होता जाएगा उतना भुगतान हितग्राही के खाते में जनपद पंचायत से ट्रांसफर होगा।

मोबाइल एप से ग्रामीण विकास के लिए बनाई जा रहीं सड़कों के निर्माण की प्रगति काम की क्वालिटी को भी परखा जाएगा। आंगनबाड़ी केंद्र, राजीव गांधी सेवा केन्द्र पंचायत भवन स्कूल भवनों के निर्माण की गुणवत्ता संबंधी देखरेख भी इस नए एप के माध्यम से चेक की जाएगी। वाटरशेड के निर्माण कार्य समय पर पूरे किए जा रहे हैं या नहीं, मौके पर उनकी क्या प्रगति है इसकी निगरानी एप से करायी जाएगी।