अमेठी के शिवकुमार लोधी ने राहुल-स्मृति के समक्ष लड़ा था चुनाव, आज कर रहा ये काम

अमेठी के शिवकुमार लोधी ने राहुल-स्मृति के समक्ष लड़ा था चुनाव, आज कर रहा ये काम

अमेठी
उत्तर प्रदेश के अमेठी जिले के रहने वाले शिवकुमार लोधी की गांव को साफ-सुथरा तैयार करने की गाथा को क्षेत्र में हर कोई सुना रहा है। यही वही शिवकुमार लोधी हैं जिन्होंने 2014 में कांग्ररेस अध्यक्ष राहुल गांधी और केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी के समक्ष चुनाव लड़ा था, लेकिन इन्हें जीत हासिल न हुई। फिर भी अपने काम से यह जिले का नाम रोशन कर रहे हैं।
 बुज़ुर्ग शिवकुमार अमेठी जिले के गांव करीडीह जलालपुर तिवारी जगदीशपुर के निवासी हैं। सोशल वर्कर की हैसियत से इन्होंने मलेरिया और डेंगू रोकथाम अभियान में प्रशासन से कई बार मदद मांगी, लेकिन नहीं मिली। इसके बाद वह अकेले ही इस काम में जुट गए।
 शिवकुमार ने बताया कि मुख्यमंत्री के आईजीआरएस हेल्पलाइन में भी शिकायत कि सीएम समग्र ग्राम मवैया रहमतगढ़ सहित ब्लॉक के कई गांवों में मलेरिया और डेंगू रोकथाम अभियान के तहत एंटी लार्वा का छिड़काव नहीं किया गया है। मगर, जिम्मेदारों द्वारा सिर्फ कागजों पर फॉगिंग करा दी गई। अब शिव ही रोज यह काम कर रहे हैं।