230 सीटों के लिए मतदान जारी, वोटरों में जबरदस्‍त उत्‍साह, कमलनाथ अौर शिवराज ने भी डाले वोट

230 सीटों के लिए मतदान जारी, वोटरों में जबरदस्‍त उत्‍साह, कमलनाथ अौर शिवराज ने भी डाले वोट

भोपाल

मध्य प्रदेश विधानसभा की सभी 230 सीटों के लिए आज मतदान शुरू हो गया है. शिवराज सिंह चौहान और कमलनाथ अपना वोट डाल चुके हैं.  227 विधानसभा क्षेत्रों में सुबह 8 बजे से शाम 5 बजे तक तथा बालाघाट जिले के तीन नक्सल प्रभावित विधानसभा क्षेत्रों परसवाड़ा, बैहर एवं लांजी में सुबह 7 बजे से अपराह्न 3 बजे तक मतदान होगा. मतगणना 11 दिसंबर को होगी.राज्य में शांतिपूर्ण, स्वतंत्र और निष्पक्ष चुनाव संपन्न कराने के लिए 1.80 लाख सुरक्षाकर्मी तैनात किये गये हैं, जिनमें केन्द्रीय और राज्य के सुरक्षाकर्मी शामिल हैं. सभी मतदान केन्द्रों पर मतदान के लिये ईवीएम के साथ वीवीपैट का उपयोग होगा.इस बार भी मुख्य रूप से बीजेपी एवं कांग्रेस के बीच मुकाबला होने की उम्मीद है.


बीजेपी ने सभी 230 सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारे हैं, जबकि कांग्रेस ने 229 सीटों पर अपने प्रत्याशी उतारे हैं और एक सीट अपने सहयोगी शरद यादव के लोकतांत्रिक जनता दल के लिये छोड़ी है. आप 208 सीटों पर चुनाव लड़ रही है, बसपा 227, शिवसेना 81 और सपा 52 सीटों पर चुनावी मैदान में है. प्रदेश में कुल 3,00,782 कर्मचारी चुनाव कार्य में लगाए गए हैं, जिनमें 45,904 महिला कर्मचारी शामिल हैं.

 आज मध्य प्रदेश में मतदान का दिन है। प्रदेश के सभी मतदाताओं से मेरा आग्रह है कि वे पूरे उत्साह के साथ लोकतंत्र के महापर्व में भाग लें और भारी संख्या में मतदान करें।


इस बार राज्‍य में कुल 5,04,95,251 मतदाता अपने मताधिकार का इस्तेमाल कर सकेंगे जिनमें 2,63,01,300 पुरुष, 2,41,30,390 महिलाएं एवं 1,389 थर्ड जेंडर मतदाता शामिल हैं. 65,000 सर्विस मतदाता डाक मतपत्र से पहले ही मतदान कर चुके हैं. बाकी 5,04,33,079 मतदाता आज अपने मताधिकार का उपयोग करेंगे. 1,094 निर्दलीय उम्मीदवारों सहित कुल 2,899 उम्मीदवार मैदान में हैं, जिनमें से 2,644 पुरुष, 250 महिलाएं एवं पांच ट्रांसजेंडर शामिल हैं.

 

कुल 65,367 मतदान केंद्र बना बनाए गए हैं. इनमें से 17,000 मतदान केन्द्र संवेदनशील हैं, जहां केन्द्रीय पुलिस बल और वेबकास्टिंग के साथ माइक्रो पर्यवेक्षक भी तैनात किए गए हैं. प्रदेश में 160 मतदान केन्द्र केवल दिव्यांग कर्मचारियों के जिम्मे हैं. ये बूथ पूरी तरह दिव्यांग कर्मचारी ही संचालित कर रहे हैं. इसके अलावा 3,046 मतदान केन्द्र केवल महिला कर्मचारियों को लगाया है.


एमपी के अटेर और मेहगांव दो विधानसभा सीटों में 32 से ज्यादा उम्मीदवार हैं. वहां पर तीन-तीन बैलट यूनिट लगाये जा रही हैं. वहीं, 45 सीटें ऐसे हैं, जहां पर 16 से 32 उम्मीदवार मैदान में हैं. वहां पर दो-दो बैलट यूनिट लगेंगी. छतरपुर विधानसभा सीट पर सबसे ज्यादा सात महिला प्रत्याशी मैदान में है. वहां पर कुल 16 उम्मीदवार मैदान में है. वहीं मेहगांव में सबसे ज्यादा 33 पुरुष प्रत्याशी है. वहां पर कुल 34 प्रत्याशी मैदान में है.
 

दमोहः EVM में आई खराबी की वजह से इंतजार के बाद दमोह के प्रत्याशी मंत्री जयंत मलैया ने सैंट नॉरबर्ट स्कूल में डाला अपना मत. इसी बीच एक महिला कर्मचारी बेहोश हो गई. उसे तत्काल एंबुलेंस जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया.


ग्वालियरः केंद्रीय मंत्री और बीजेपी के चुनाव प्रचार अभियान समिति के चेयरमैन नरेंद्र सिंह तोमर ने ग्वालियर पूर्व विधानसभा की मतदान क्रमांक 158 पर अपना वोट डाला. मतदान करने के बाद उन्होंने कहा की पूरी उम्मीद है कि बीजेपी ने जो 200 बार का नारा दिया था वह इस बार पूरा होगा और चौथी बार सरकार बनेगी


प्रदेश के युवा प्रत्याशी और भारतीय जनता पार्टी के महासचिव कैलाश विजयवर्गी के बेटे आकाश विजयवर्गी भी अपने मत का दान करने इंदौर के गली नंबर 10 स्थित सरकारी स्कूल पहुंचे और यहां सब पत्नी मतदान किया। दरअसल कैलाश विजवर्गीय के बेटे आकाश विजयवर्गी की विधानसभा पर पूरे प्रदेश की नजर है.
 

भिंड: अटेर विधानसभा क्षेत्र के एंत हार मतदान केंद्र क्रमांक 186 व 187 की EVM खराब, शुरू नहीं हो पाया मतदान. मतदान केंद्र के बाहर लंबी कतार लगी है
 

ग्वालियर : बूथ क्रमांक 170 की ईवीएम खराब.  171 पर भी मतदान शुरू नहीं.  खेड़ापति कॉलोनी में है दोनों मतदान केंद्र.


भोपाल मध्य विधानसभा की 178 -152 -109-74 बरखेडी धरम काटा आबकारी ओर सेंट्रल रायबरेली के बुथो की मशीने खराब हे अभी तंक बोडीग शुरु नही हुई

भोपाल : दक्षिण पश्चिम विधानसभा के बूथ नंबर 113 की ईवीएम खराब हुई. मशीन खराब होने से बूथ पर मतदान शुरू नहीं हुआ.निर्वाचन आयोग की टीम अब तक नहीं पहुंची.

छिंदवाड़ा सौसर विधानसभा के शिकारपुर मतदान केंद्र में कमलनाथ ने वोट किया वोटिंग करते समय हाथ का पंजा और दूसरे हाथ में उंगली भी दिखाई