मीसाबंदी सम्मान निधि पर सियासत तेज, बीजेपी ने कांग्रेस को दी चेतावनी
भोपाल
मध्य प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनते ही मीसाबंदी सम्मान निधि को लेकर सियासत तेज़ हो गई है. कांग्रेस सरकार में मीसाबंदी सम्मान निधि बंद किए जाने की अटकलों के बीच लोकतंत्र सेनानी संघ के अध्यक्ष और बीजेपी नेता तपन भौमिक ने चेतावनी दी है.
तपन भौमिक ने कहा कि अगर लोकतंत्र सेनानी सम्मान निधि बंद हुई तो वो इसके खिलाफ कोर्ट में जाएंगे. तपन भौमिक ने कांग्रेस पर राष्ट्रवादी तत्वों को दबाने के आरोप भी लगाए हैं. दरअसल, कांग्रेस नेता राकेश सिंह ने सीएम कमलनाथ को खत लिखकर मीसाबंदी पेंशन बंद किए जाने की मांग की थी. इस मांग के साथ ही बीजेपी नेता अब आक्रामक हो रहे हैं.
बता दें कि बीजेपी सरकार लोकतंत्र सेनानियों को सम्मान निधि के तौर पर 25 हजार रुपए हर महीने देती आई है. आपातकाल के दौरान एक दिन भी जेल में गुजारने वालों को बतौर सम्मान आठ हजार रुपये मिलते हैं, वहीं एक माह से ज्यादा के मीसाबंदियों को 25 हजार रुपए मासिक सम्मान निधि से दिया जाता है.