आज तीन अभ्यर्थियों ने जमा किए नामांकन, 24 व्यक्तियों ने लिया नाम निर्देशन पत्र

बेमेतरा
जिले के तीन विधानसभा क्षेत्रों के लिए आज सोमवार को 24 लोगों ने नाम निर्देशन पत्र का सेट खरीदा इनमें साजा के लिए 08, बेमेतरा के लिए 06 व नवागढ़ वि.स. के लिए 10 लोग शामिल है। आज सोमवार 29 अक्टूबर को विधानसभा क्षेत्र साजा से लाभचंद बाफना, विधानसभा क्षेत्र बेमेतरा से अवधेश सिंह चंदेल एवं विधानसभा क्षेत्र नवागढ़ से दयालदास बघेल ने प्रस्तावकों के साथ अपना नाम निर्देशन पत्र जमा किया।

 जिला कार्यालय में अलग-अलग विधानसभा क्षेत्रों के लिए बनाए गए नाम निर्देशन पत्र प्राप्ति हेतु बनाए गए कक्षों में पहुंचकर प्रारूप 3 का फार्म लिया। जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि साजा विधानसभा क्षेत्र के लिए रविन्द्र चौबे, टेकसिंह चंदेल, बसंत अग्रवाल, गैंद सिंह, श्यामलाल साहू, राकेश सिंह राजपूत, किशन साहू, लोचनराम साहू शामिल है। इसी तरह बेमेतरा विधानसभा क्षेत्र के लिए योगेश तिवारी, अवधेश सिंह चंदेल, बलदाऊ प्रसाद सिवारे, राजेश दुबे, पुरूषोत्तम भारती, सैय्यद फारूख अली तथा नवागढ़ विधानसभा क्षेत्र के लिए दयालदास बघेल, शिवचरण बघेल, कमल प्रसाद बंजारे, राजूराम, भानुप्रताप चतुर्वेदी, संजय कौशल, भागबली शिवारे, अंजोरदास धृतलहरे, देवादास चतुर्वेदी, लखबीर सिंह शामिल है।